पांचाल समाज को पंचकूला में प्लॉट देगी सरकार, सीएम सैनी की बड़ी घोषणा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Aug, 2025 02:28 PM

the government will give plots to panchal community in panchkula

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में पांचाल समाज और ओबीसी वर्ग के लिए कई अहम घोषणाएँ कीं।

कुरुक्षेत्र : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में पांचाल समाज और ओबीसी वर्ग के लिए कई अहम घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 13,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, ताकि समाज के लोग औजार और उपकरण खरीदकर आत्मनिर्भर बन सकें।

सीएम ने भरोसा दिलाया कि पांचाल समाज की राजनीति में उचित हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि पंचकूला के हुडा सेक्टर में पांचाल समाज को प्लॉट आवंटित किया जाएगा। इसके अलावा कुरुक्षेत्र भवन के निर्माण के लिए 31 लाख रुपए देने और पट्टेदार काश्तकार किसानों को मालिकाना हक दिलाने की योजना के तहत रजिस्ट्री की सुविधा उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।

स्वामी भीष्म ने त्योड़ा और पांडू पिंडारा में की थी तपस्या: सीएम सैनी

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वामी भीष्म महाराज के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि स्वामी भीष्म ने कुरुक्षेत्र के त्योड़ा और पांडू पिंडारा गांवों में तपस्या की थी। अपने ज्ञान और शिक्षा से वे एक विद्वान के रूप में स्थापित हुए और स्वामी दयानंद सरस्वती के सत्यार्थ प्रकाश का गहन अध्ययन किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!