Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Aug, 2025 07:34 PM

पानीपत में जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण और राधा का प्रतिरूप बनकर सैलून में बाल काटने का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहले सैलून और फिर थाना शहर में पहुंचकर हंगामा किया।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण और राधा का प्रतिरूप बनकर सैलून में बाल काटने का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहले सैलून और फिर थाना शहर में पहुंचकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद पुलिस ने सैलून संचालिका रेणू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला सलारगंज गेट के पास स्थित एक सैलून का है।
हिंदू संगठनों कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक दूसरे समुदाय के युवक को भगवान का रूप बनाकर बाल कटवाने से उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि सैलून में काम करने वाले युवक को भगवान श्रीकृष्ण का प्रतिरूप बनाकर बाल काटते हुए उनका वीडियो बनाया गया। बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया, जोकि तेजी से वायरल हो गया। देर रात को ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सैलून पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
गुस्साए हिंदू संगठनों ने थाने में की नारेबाजी
कार्यकर्ताओं का कहना है कि रविवार दोपहर तक भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता विक्की के नेतृत्व में शहर स्थित थाने में पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना है कि यह देवी-देवताओं का अपमान है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हंगामे के बाद पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री पवन सहगल की शिकायत पर सैलून संचालिका रेणू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)