Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 Aug, 2025 01:33 PM

किराए के 10 रुपए को लेकर ऑटो चालक को एक युवक से बहस करना भारी पड़ गया। युवक ने अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक को बेरहमी से डंडों से पीटा।
गुड़गांव, (ब्यूरो): किराए के 10 रुपए को लेकर ऑटो चालक को एक युवक से बहस करना भारी पड़ गया। युवक ने अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक को बेरहमी से डंडों से पीटा। घायल को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, परिजनों ने उसकी हालत देखते हुए उसे गुड़गांव के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सूचना मिलते ही सेक्टर-9ए थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रहने वाले राम विशाल दूबे व कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले लक्ष्मण के रूप में हुई। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ऑटो चालक विपिन और आरोपियों के बीच किराए के 10 रुपए को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि नगर पेट्रोल पंप के पास उसकी बेरहमी से डंडों से पिटाई कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपियों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
आपको बता दें कि 10 अगस्त को सेक्टर-9ए थाना पुलिस को ऑटो चालक विपिन के झगड़े में घायल होकर सिविल अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है, लेकिन परिजन उसे गुड़गांव के ही एक निजी अस्पताल ले गए। जब पुलिस निजी अस्पताल पहुंची तो यहां घायल विपिन की चाची व परिवार के अन्य सदस्य मिले जिन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि विपिन ने उन्हें फोन कर बताया था कि उसका रवि नगर पेट्रोल पंप के पास सवारी से किराए को लेकर झगड़ा हो गया है।
जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि करीब आधा दर्जन युवक विपिन को पीट रहे हैं। जब उन्होंने मौके पर बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वह विपिन को घायल अवस्था में अस्पताल ले गए जहां से रेफर किए जाने के बाद वह विपिन को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले आए जहां विपिन का इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए फिलहाल दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।