Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Aug, 2025 07:20 PM

गुड़गांव के इतिहास को समेटे शीतला माता मंदिर का निर्माण साल 2026 तक पूरा हो जाएगा। यह मंदिर प्रदेश का ऐतिहासिक मंदिर होगा। गुड़गांव के शीतला माता मंदिर की तर्ज़ पर अन्य जिलों ओर राज्यों में मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव के इतिहास को समेटे शीतला माता मंदिर का निर्माण साल 2026 तक पूरा हो जाएगा। यह मंदिर प्रदेश का ऐतिहासिक मंदिर होगा। गुड़गांव के शीतला माता मंदिर की तर्ज़ पर अन्य जिलों ओर राज्यों में मंदिर का निर्माण किया जाएगा। श्री शीतला माता श्राइन बोर्ड के सीईओ सुमित कुमार की माने तो मंदिर का निर्माण 3 फेज़ में किया जा रहा है। पहले फेज़ का निर्माण लगभग पूरा हो गया और ओर शेष कार्य साल 2026 तक पूरा हो जाएगा। जल्द ही मंदिर के दूसरे फेज़ का कार्य शुरू हो जाएगा। पूरे मंदिर के निर्माण में 200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। अब तक करीब 60 करोड़ रुपए खर्च किये जा चुके हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सीईओ की माने तो मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखा गया है। वीआईपी गेस्ट हों या मंदिर के पुजारी, सभी के लिए व्यवस्था करने पर ध्यान दिया जा रहा है। मंदिर में सत्संग हॉल सहित वेटिंग एरिया भी बनाया जाएगा। मंदिर की दूसरी मंजिल पर गर्भ गृह होगा जहां श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर का आर्किटेक्चर यूनिक होगा। आपको बता दें कि शीतला माता मंदिर में प्रत्येक वर्ष दो बार मेला लगता है। इस मेले में लाखों श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शनों के लिए आते हैं। पिछले काफी लंबे समय में शीतला माता के मूल मंदिर को नया बनाने के लिए तोड़ा गया था। नए डिजाइन और आधुनिक सुविधाओं के साथ मंदिर के नए भवन का निर्माण किया जा रहा है।