Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Jul, 2025 08:46 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई देश की प्रतिष्ठित आयुष्मान भारत योजना को 7 अगस्त 2025 को रात 12 बजे बंद करने की चेतावनी दी है। यह धमकी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अस्पतालों का बकाया भुगतान नही किए जाने को लेकर की है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई देश की प्रतिष्ठित आयुष्मान भारत योजना को 7 अगस्त 2025 को रात 12 बजे बंद करने की चेतावनी दी है। यह धमकी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अस्पतालों का बकाया भुगतान नही किए जाने को लेकर की है। बताया गया है कि समस्या हरियाणा सरकार की उदासीनता के कारण अस्पतालों को झेलना पड़ रहा है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आईएमए के हरियाणा अध्यक्ष डाॅ महावीर जैन ने बताया इसे लेकर हमने बार-बार अधिकारियों को अनियमित भुगतानों से अवगत कराते रहे हैं। बावजूद इसके भुगतान हमेशा 4 से 5 महीने बाद होता है जबकि 8 जनवरी- 2025 को मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ हुई बैठक में हमें आश्वासन दिया गया। जिसमें कहा गया कि सभी भुगतान 15 दिनों की निर्धारित समय सीमा में कर दिए जाएगे। इसी मामले पर 3 फरवरी-2025 मुख्य सचिव व राजेश खुल्लर के साथ भी एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। वहां भी हमें सिर्फ आश्वासन दिया गया। जिसमें दावा किया गया कि 10 मार्च-2025 के बाद सभी चीज़ें पूरी तरह से सुचारू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान सेवाएं बंद करने के बाद हरियाणा के गरीब लोगों को होने वाली किसी भी असुविधा की ज़िम्मेदारी पूरी तरह से हरियाणा सरकार की होगी क्योंकि अस्पतालों की ओर से दिए गए आश्वासन पर लगातार काम किया गया।
मिली सिर्फ तारीख पर तारीख
वही मामले को लेकर आईएमए के पूर्व प्रेजिडेंट डॉ अजय महाजन ने बताया दुर्भाग्य से इनमें से कोई भी आश्वासन पूरा नहीं हुआ। अस्पतालों को केवल तारीख पर तारीख दी गई। ऊपर से इसमें अनियमित व अनावश्यक कटौती भी जारी है। इस वजह से मामलों के निपटारे में भी देरी हो रही है, पोर्टल पर शिकायतें दर्ज करना मुश्किल हो रहा है। नए पोर्टल पर पुनः पैनल में शामिल करने की आड़ में कई अस्पतालों का एनएबीएच प्रोत्साहन भी काट दिया गया।
7 अगस्त रात को सेवाएं बंद
प्रदेश के सभी आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पतालों ने सूचित किया है कि 7 अगस्त-2025 की रात 12 बजे से इन अस्पतालों के लिए आयुष्मान सेवाएं जारी रखना संभव नहीं होगा। जब तक कि 15 जुलाई 2025 तक के सभी भुगतान उस समय तक पूरे नहीं हो जाते।