Edited By Parveen Kumar, Updated: 21 Jul, 2025 08:58 PM

ड्रिंक एंड ड्राईव करने पर ट्रैफिक पुलिस ने जुलाई माह में सात महिला चालक सहित 1216 वाहन चालकों के चालान किए हैं। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा व डीसीपी ट्रैफिक डॉ राजेश मोहन के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की।
गुड़गांव, (ब्यूरो): ड्रिंक एंड ड्राईव करने पर ट्रैफिक पुलिस ने जुलाई माह में सात महिला चालक सहित 1216 वाहन चालकों के चालान किए हैं। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा व डीसीपी ट्रैफिक डॉ राजेश मोहन के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
इस वर्ष चलाए गए अभियानों को सफल बनाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक डॉ राजेश मोहन द्वारा ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश/निर्देश देकर तैनात किया गया। इन विशेष अभियानों के तहत 1 जुलाई 2025 से 20 जुलाई 2025 तक पुलिस टीमों को नाका लगाकर चैकिंग की गई। इस दौरान सात महिला वाहन चालक सहित कुल 1216 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राईव करते हुए मिले। जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए गए। वहीं इस दौरान एक वाहन को इंपाउंड भी किया गया।
डीसीपी ट्रैफिक डॉ राजेश मोहन ने कहा कि यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राईव करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसना तथा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराते हुए यातायात का संचालन व्यवस्थित तथा सुरक्षित करना है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर रात के समय विशेष नाके लगाकर वाहनों को चैक किया जाता है और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों/मालिकों के नियमानुसार चालान किए जाते हैं।