Haryana News: हरियाणा के इस जिले से आता है सबसे अधिक राजस्व, सोनीपत और फरीदाबाद को छोड़ा पीछे

Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 Jul, 2025 12:36 PM

haryana news highest revenue comes from gurugram district of haryana

गुरुग्राम जिला इस वित्तीय वर्ष में हरियाणा का सबसे बड़ा आबकारी राजस्व देने वाला जिला बन गया है। जिले ने प्रदेश को 3,875 करोड़ रुपये का राजस्व प्रदान किया।

डेस्कः गुरुग्राम जिला इस वित्तीय वर्ष में हरियाणा का सबसे बड़ा आबकारी राजस्व देने वाला जिला बन गया है। जिले ने प्रदेश को 3,875 करोड़ रुपये का राजस्व प्रदान किया, जो राज्य के कुल आबकारी राजस्व का लगभग 27% है। यह प्रदर्शन हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा प्राप्त 14,342 करोड़ रुपये के अब तक के सर्वाधिक संग्रह का हिस्सा है।

गुरुग्राम ने फरीदाबाद (1,696 करोड़), सोनीपत (1,066 करोड़), रेवाड़ी (654 करोड़) और हिसार (615 करोड़) जैसे प्रमुख जिलों को भी पीछे छोड़ दिया। अधिकारियों के अनुसार, यह सफलता राज्य की नई आबकारी नीति और शराब की खुदरा नीलामी में वृद्धि का परिणाम है।

रिकॉर्ड आय, लेकिन उठे सवाल

हालांकि यह उपलब्धि सरकार के लिए सराहनीय मानी जा रही है, परंतु गुरुग्राम जैसे बड़े जिलों में नियमों के उल्लंघन के आरोप भी सामने आए हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील राजीव यादव ने आरोप लगाया है कि कई प्रीमियम आबकारी क्षेत्र आरक्षित मूल्य से काफी कम दर पर आवंटित किए गए हैं। उनका दावा है कि यह सब मिलीभगत के तहत किया गया, जिससे राजस्व को नुकसान हुआ।

कुल राजस्व लक्ष्य पार

आबकारी विभाग की आय में इस वर्ष 13.25% की वृद्धि दर्ज की गई। विभाग ने अपना 61,950 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य पार करते हुए 63,371 करोड़ रुपये (लक्ष्य का 102.3%) प्राप्त किया। इस कुल आय में से 39,153 करोड़ रुपये स्टेट GST और 12,701 करोड़ रुपये आबकारी शुल्क से आए। साल 2024-25 के लिए हरियाणा सरकार का अनुमानित कुल राजस्व 1,16,639 करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10% अधिक है।

कैसे मिली यह सफलता?

आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य में 1,194 आबकारी क्षेत्रों की सफल नीलामी और 2,388 खुदरा शराब दुकानों के लाइसेंस जारी किए गए। प्रत्येक क्षेत्र में दो दुकानों के आवंटन के साथ नीलामी समय से पहले और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। उन्होंने इस सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों और राज्य की 'जीरो टॉलरेंस' नीति को दिया।

ग्रामीण जिलों में भी शानदार प्रदर्शन

शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण जिलों में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गई। भिवानी (23.5%), फतेहाबाद (21%), हिसार (21%), कुरुक्षेत्र (20.5%) और पानीपत (18%) में शराब की खपत और लाइसेंसिंग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!