Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jul, 2025 06:05 PM

करनाल के गांव कलवहडी के तीन श्रद्धालुओं की यूपी में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए।
करनाल : करनाल के गांव कलवहडी के तीन श्रद्धालुओं की यूपी में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग कांवड़ यात्रा में शिविर लगाने के बाद गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे।
बता दें कि श्रद्धालु ईको कार में सवार थे। यूपी के सहारनपुर में पहुंचते ही उनकी कार सड़क किनारे खड़ी खाद से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
शादीशुदा थे तीनों
वहीं रिश्तेदार ने बताया रात करीब 12 बजे जैसे ही इको गाड़ी सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र के पिंगोटा गांव के नजदीक पहुंची तो सामने से एक बड़ी गाड़ी आ रही थी। उसने ऊपर वाली लाइट मारी, जो ड्राइवर की आंखों में लगी। इससे सामने कुछ भी नजर नहीं आ पाया और ईको सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। मृतक रिंकू के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का और एक लड़की है। पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। उधर मृतक पृथ्वी सिंह के दो लड़के है, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है और एक अविवाहित है। वहीं, मृतक मोतीराम के चार बच्चे है, जिसमें दो लड़के और दो लड़कियां है। इन सभी की शादी हो चुकी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)