Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Jul, 2025 04:36 PM

खेल मैदान में समय पर पहुंचकर बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा। खेल विभाग द्वारा संचालित सभी खेल नर्सरियों में यह व्यवस्था लागू की जा रही है।
डेस्कः अब खिलाड़ियों की उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर मात्र से मान्य नहीं होगी। खेल मैदान में समय पर पहुंचकर बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा। खेल विभाग द्वारा संचालित सभी खेल नर्सरियों में यह व्यवस्था लागू की जा रही है। विभाग ने सभी सरकारी संस्थानों व ग्राम पंचायतों की खेल नर्सरियों को यह निर्देश दिए हैं कि वे बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को जल्द से जल्द लागू करें।
संस्था को खुद करनी होगी बायोमेट्रिक मशीन की खरीद
नई व्यवस्था 15 अगस्त 2025 से लागू होगी। फिलहाल जिले में करीब 50 खेल नर्सरियां संचालित हो रही हैं, जो पंचायत भवनों और राजकीय विद्यालय परिसरों में स्थित हैं। ताज़ा निर्देशों के अनुसार, बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था संबंधित संस्था को स्वयं करनी होगी।
रेवाड़ी जिले में जिन शैक्षणिक संस्थानों व पंचायतों द्वारा खेल नर्सरियां चलाई जा रही हैं, उन्हें समय रहते मशीन का प्रबंध कर, 15 अगस्त से सभी खिलाड़ियों की उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करना होगा।
बायोमेट्रिक उपस्थिति न होने पर अटक सकता है भत्ता
खिलाड़ियों की हाजिरी नर्सरी पोर्टल पर उपलब्ध 'नर्सरी हाजिरी ऐप' के माध्यम से बायोमेट्रिक मशीन से दर्ज की जाएगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो खिलाड़ियों को मिलने वाला मासिक खुराक भत्ता (डाइट मनी) भी अटक सकता है। हालांकि, इस साल शुरू हुई खेल नर्सरियों के खिलाड़ियों को अब तक खुराक भत्ता नहीं मिला है, और प्रशिक्षक भी मानदेय के इंतजार में हैं।
खिलाड़ियों की नियमित उपस्थिति और खेलों पर ध्यान
जिला खेल अधिकारी ममता देवी ने बताया कि यह निर्णय खेल विभाग के प्रधान सचिव कार्यालय के निर्देशों के तहत लिया गया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी नियमित रूप से मैदान में उपस्थित रहें और उनका ध्यान प्रशिक्षण और खेल प्रदर्शन पर केंद्रित हो। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण संबंधी दिशा-निर्देश उच्च अधिकारियों द्वारा जारी किए जाएंगे और सभी नर्सरी प्रभारी (मुखिया) को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)