Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Jul, 2025 08:22 PM

जींद के परीक्षा केंद्र में अचानक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इसके बाद महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद के सिला खेड़ी गांव के रहने वाले मूक-बधिर दंपति रविवार को सीईटी परीक्षा देने के लिए जींद के एक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। दोनों अजय और मोनिका की शादी को अभी 18 महीने ही हुए हैं। परीक्षा के दौरान अचानक मोनिका को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, लेकिन मूक-बधिर होने के कारण उनके पति अजय को इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
मोनिका को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। इस खुशखबरी के बाद परिजन मिठाई का डिब्बा लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे और इशारों के जरिए अजय को उनके पिता बनने की खबर दी। खुशी से झूमते हुए अजय ने परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों के साथ मिठाइयां बांटीं और अपने पिता बनने का जश्न सबके साथ मनाया।
परिजन ने बताया कि "हम बहुत खुश हैं कि मोनिका ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। अजय को जब इशारों में यह खबर दी गई, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हमने यह खुशी सभी के साथ बाँटने के लिए मिठाइयां लाई थीं।"
जींद से आई यह अनोखी और दिल को छू लेने वाली खबर हर किसी को भावुक कर रही है। एक ओर जहां अजय और मोनिका अपने भविष्य के लिए मेहनत कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर उनके जीवन में एक नन्हा मेहमान आया। हम इस नए परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)