Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 16 Jul, 2025 04:43 PM

बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में आयोजित हुई ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में 18 शिकायतें रखी गई जिसमें से 15 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में आयोजित हुई ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में 18 शिकायतें रखी गई जिसमें से 15 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लोगों की शिकायतें उनके पास तक पहुंच रही हैं। जहां भी अधिकारियों की लापरवाही नजर आई है वहां कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जैन मंदिर के पास गंदगी की शिकायत देने के बाद भी सफाई न करवाने काे लेकर संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। भोड़ा कलां में शमशान घाट के रास्ते पर अवैध मकान बनाने को लेकर सीएम ने पैमाइश कराने के आदेश दिए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जैकबपुरा में सीवर समस्या के समाधान में लापरवाही बरतने वाले नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए टाइम बाउंड किया है। शिकायत लेकर आने वाले लोगों की समस्या का समाधान करना प्राथमिकता है।
स्वच्छता को लेकर सभी पार्षदों काे कहा है कि वह गति से काम करें। अधिकारियों को भी कहा है कि किसी भी संसाधन की कमी है तो उसे तुरंत पूरा किया जाए। किसी भी तरह से संसाधनों की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पार्षदों को कहा है कि स्वच्छता को लेकर कोई अधिकारी अगर पार्षदों की बात नहीं सुन रहा तो वह सीधे मुझ से बात करें ताकि उनकी समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि गुड़गांव हमारे लिए प्राथमिकता आधार की सिटी है। यहां स्वच्छता मेनटेन करना हमारा दायित्व है। स्वच्छता में गुड़गांव सबसे आगे बढ़कर आए यह हमारी जिम्मेदारी है। इसमें सभी अधिकारी, पार्षद सभी मिलकर आगे आएं और गुड़गांव को स्वच्छ बनाने का काम करेंगे।