Edited By Isha, Updated: 16 Jul, 2025 10:56 AM

भले ही इस दुनिया मे अब नटवर लाल ना रहा हो ओर उसकी करतूतों भी धीरे-धीरे लुप्त हो रही हो, लेकिन सोहना के कुछ नटवर लालो ने इस तरह का कारनामा किया है जिसने एक बार फिर नटवर लाल की यादों को ताज़ा कर दिया है।
सोहना (सतीश): भले ही इस दुनिया मे अब नटवर लाल ना रहा हो ओर उसकी करतूतों भी धीरे-धीरे लुप्त हो रही हो, लेकिन सोहना के कुछ नटवर लालो ने इस तरह का कारनामा किया है जिसने एक बार फिर नटवर लाल की यादों को ताज़ा कर दिया है। जी हा बिल्कुल ठीक सुन रहे है.आप दरअसल हम बात कर रहे है सोहना के नागरिक अस्पताल की जहां पर कुछ भू माफियाओं ने हस्तपाल की 82 कनाल 19 मरला जमीन में से करीब एक हजार वर्ग गज जमीन की सोहना तहसील से रजिस्ट्री करा ली। नटवर लालो ने अपने शातिराना दिमाग का इस्तेमाल करते हुए अस्पताल की जमीन को आदर्श नगर में दिखा कर ओर वही का फोटो नगर परिषद के पोर्टल पर अपलोड कर नगर परिषद से एनओसी भी ले ली।
उक्त सारे मामले में एक कैबिनेट मंत्री का पीए भी शामिल बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक उसके पुख्ता सबूत नही मिले है।हालांकि फिलहाल जब यह मामला अस्पताल प्रबंधक के संज्ञान में आया तो उन्होंने अपने विभागीय उच्च अधिकारियों सहित स्थानीय राजश्व अधिकारियों को रजिस्ट्री रद्द करने व म्यूटेशन दर्ज नही करने के लिए पत्र लिखा है।दरअसल सन 1972 में सोहना नागरिक अस्पतालके लिए अलग-अलग खसरा नंबर से 82 कनाल 19 मरला जमीन अकबार की गई थी। एक्वायर की गई जमीन में खसरा नंबर 551 भी शामिल है। उक्त जमीन को ही भू माफियाओं ने लाखों रुपये में बेचा है..सोहना नागरिक अस्पताल का उद्घाटन तीन जून 1980 को स्वर्गीय मुख्यमंत्री भजनलाल की मौजूदगी में केंद्रीय कृषि मंत्री राव बीरेंद्र सिंह ने किया था।
बतादें कि भू माफियाओं द्वारा किए गए फर्जीवाड़े का खुलासा उस समय हुआ, जिस समय भू माफिया जमीन का कब्जा लेने के लिए सोहना नागरिक अस्पताल के एसएसओ से मिले जिन्होंने उक्त मामले को लेकर राजश्व विभाग के स्थानीय अशिकारियो से संपर्क किया ओर जब दस्तावेज चेक किए तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। बता दें की जिस जमीन की रजिस्ट्री भू माफियाओं ने कराई है वह जमीन नागरिक अस्पताल की चार दिवारी के अंदर है..सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोहना नागरिक अस्पताल के एसएमओ के ऊपर कई राजनेता दबाब बना रहे है,लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले को स्वास्थ्य विभाग द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ कब तक ओर क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती ।