Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Aug, 2025 08:53 PM

शहर में खरीदारी करने आने वाली महिलाओं और स्कूल-कॉलेज की छात्राओं पर फब्तियां कसने और टशन दिखाने वाले मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर है।
सोहना (सतीश कुमार) : सोहना में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। फौवारा चौक पुलिस चौकी के इंचार्ज ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को साकार करने के लिए खास कदम उठाए हैं। शहर में खरीदारी करने आने वाली महिलाओं और स्कूल-कॉलेज की छात्राओं पर फब्तियां कसने और टशन दिखाने वाले मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर है।
हाल ही में चौकी इंचार्ज ने खुद एक मनचले को रंगे हाथों पकड़ा, जो छात्राओं पर टिप्पणियां कर रहा था। आरोपी को चौकी लाकर उसके परिजनों को बुलवाया गया और सख्त चेतावनी देते हुए आगे से ऐसी हरकत न करने की गारंटी ली गई। वहीं, छात्राओं की छुट्टी के समय बिना नंबर प्लेट की बुलेट पर पटाखे बजाकर टशन दिखाने वाले युवक को भी काबू किया गया। पुलिस ने उसकी बाइक का 26 हजार रुपये का चालान काटकर वाहन को एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया।
संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी- चौकी प्रभारी
फौवारा चौक चौकी प्रभारी का कहना है कि वे रोजाना छात्राओं के स्कूल समय पर गश्त करते हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। उनका स्पष्ट कहना है कि सोहना में बेटियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और मनचलों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)