Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Aug, 2025 09:46 PM

सेक्टर-56 एरिया में रविवार की सुबह बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के सेक्टर-57 स्थित घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं कर सकी है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-56 एरिया में रविवार की सुबह बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के सेक्टर-57 स्थित घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं कर सकी है। आरोपियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी के लिए सेक्टर-56 थाने की तीन टीमों के अलावा सीआईए व एसटीएफ की कई टीमें मामले की छानबीन में लगी हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
रविवार की सुबह जब एल्विश के घर पर फायरिंग हुई तब उनके पिता राम अवतार, मां संतोष, एक घरेलू सहायक और उनकी दादी मौजूद थी। फायरिंग के दौरान उनकी दादी घर के भूतल पर ही मौजूद थीं। एल्विश के पिता राम अवतार ने सोमवार को बताया कि रविवार को हुई फायरिंग की वारदात के दौरान उनकी मां नीचे कमरे में ही मौजूद थीं और वह चल नहीं पाती। कमरे में होने के कारण वह सुरक्षित रहीं। उन्होंने बताया कि मां की सुरक्षा को देखते हुए उनको दूसरे कमरें में शिफ्ट किया गया है।
प्रिंस नरूला की भूमिका की जांच की मांग
एल्विश यादव के पिता राम अवतार ने पुलिस से प्रिंस नरूला की भूमिका की जांच करने की मांग है। एल्विश व प्रिंस के बीच पिछले कुछ से झगड़ा चल रहा है। इसी झगड़े में प्रिंस नरूला ने गुरुग्राम आकर एल्विश को धमकी भी दी थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला गया था। राम अवतार यादव ने कहा कि पुलिस को प्रिंस के साथ हुए झगड़े की पूरी जांच करनी चाहिए। बता दें कि एल्विश यादव व प्रिंस नरूला के बीच जुलाई 2024 में विवाद सुर्खियों में आया था। इस विवाद में सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के बारे में बोलना, सोशल मीडिया पर पोस्ट करना आदि शामिल रहा। रामअवतार का आरोप है कि गुरुग्राम आने के दौरान इस दौरान प्रिंस ने लोडेड होने की बात भी कही थी, इस बारे में भी जांच होनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में इंद्रजीत यादव का नाम:
पिछले डेढ़ माह के दौरान गुरुग्राम मेंं तीन स्थानों पर हुई फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट में इंद्रजीत यादव का नाम शामिल किया गया है। 14 जुलाई को गायक राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर फायरिंग, 04 अगस्त को रोहित शौकीन की गोलियों की भूनकर हत्या और रविवार की सुबह एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की वारदात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुई है। इन तीनों पोस्ट में इंद्रजीत यादव का नाम लिखा गया था। इंद्रजीत यादव रेवाड़ी जिले के कोसली का रहने वाला है। वर्तमान में वह विदेश में रह रहा है। पुलिस सूत्र के अनुसार इंद्रजीत यादव हिमांशु भाऊ और सुनील सरधानिया के लिए फाइनेंसर का काम करता है। उस पर हरियाणा के अलावा राजस्थान व पंजाब में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस तीनों मामलों में पुलिस इंद्रजीत यादव को लेकर भी जांच कर रही है।
थाना प्रभारी का कहना:
सेक्टर-56 थाने से इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एल्विश के घर के आसपास सडक़ों पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई हैं। उनमें कुछ साक्ष्य हाथ आए हैं। साक्ष्यों के आधार पर जांच कर जा रही है। जल्द ही मामले की तह तक जाकर सुलझा लिया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तार के बाद ही फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी के बारे में पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं के आधार पर जांच की जा रही है।