जींद में सो रहे परिवार पर फायरिंग, 2 बहनों को लगी गोलियां, गंभीर हालत में रोहतक PGI में भर्ती

Edited By Manisha rana, Updated: 18 Aug, 2025 10:48 AM

firing on a family while sleeping in jind 2 sisters injured

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों शहर में रविवार देर रात करीब एक बजे दिल दहला देने वाली घटना हुई।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद जिले के सफीदों शहर में रविवार देर रात करीब एक बजे दिल दहला देने वाली घटना हुई। अज्ञात हमलावरों ने एक घर के मुख्य द्वार के प्लास्टिक फ्रेम को तोड़कर अंदर सो रहे परिवार पर गोलीबारी की। इस हमले में 13 वर्षीय तरन्नुम को छाती में और 10 वर्षीय जसमीन को हाथ में गोली लगी। दोनों बहनों की हालत गंभीर है और उन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

सफीदों शहर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार आदर्श कॉलोनी वार्ड-14 के निवासी नूरहसन ने बताया कि वह अपने बेटे नौशाद के साथ रहते हैं। नौशाद की तीन बेटियाँ तरन्नुम, जीमा, जसमीन और एक बेटा सुबान है। घटना की रात परिवार रात का भोजन करने के बाद घर के अंदर सो रहा था। बेटियां कमरे में जमीन पर कंबल बिछाकर, दरवाजा खुला रखकर सो रही थीं। रात करीब एक बजे नूरहसन को गोलियों की आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा तो तरन्नुम और जसमीन खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थीं। घर का मुख्य द्वार बंद था, लेकिन हमलावरों ने लोहे के फ्रेम में लगे प्लास्टिक को तोड़कर पिस्तौल से गोलियाँ चलाईं।

आरोपी पहले दे रहे थे मारने की धमकी

नूरहसन ने आरोप लगाया कि यह हमला उनके बेटे नौशाद के साथ हुए पुराने विवाद से जुड़ा है। कुछ दिन पहले नौशाद का सोनू आबजा, मिता, राहुल, अजय (सभी सिंघाना निवासी), बीरू और सतीश उर्फ मोनू (आदर्श कॉलोनी निवासी) के साथ झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में आरोपियों ने नौशाद के हाथ-पैर तोड़ दिए थे, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बावजूद आरोपी लगातार नौशाद को जान से मारने और तीन लाख रुपये की मांग कर धमकी दे रहे थे। नूरहसन का दावा है कि उनकी पोतियों पर हमला सोनू के इशारे पर किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!