Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Aug, 2025 09:53 PM

भिवानी की टीचर मनीषा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। रोहतक पीजीआई में डॉक्टर के बोर्ड द्वारा जो पोस्टमार्टम किया गया था। उसकी रिपोर्ट में मनीषा के शरीर में जहर मिला है। लेकिन दुष्कर्म की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।
रोहतक : भिवानी की टीचर मनीषा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। रोहतक पीजीआई में डॉक्टर के बोर्ड द्वारा जो पोस्टमार्टम किया गया था। उसकी रिपोर्ट में मनीषा के शरीर में जहर मिला है। लेकिन दुष्कर्म की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। जहां तक चेहरे पर तेजाब डालने वाली बातें तो वह भी पुष्टि नहीं हो पाई है। यही नहीं गला रेत कर हत्या करना भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने नहीं आया है।
रोहतक पीजीआइएमएस के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ कुंडल मित्तल ने बताया कि मनीषा के शरीर से मोनो कोर्टफ़ोर्स नामक कीटनाशक जहर मिला है। यही नहीं शरीर पर कोई स्ट्रगल मार्क्स भी नहीं मिले हैं। जहां तक जहर की बात है तो वह खिलाया गया है या खाया है वह नहीं कहा जा सकता। तीन डॉक्टरों के बोर्ड में यह पोस्टमार्टम किया था। अभी कुछ रिपोर्ट और भी आनी बाकी है।
गौरतलाब है कि मनीषा की मौत के मामले में पूरे हरियाणा में प्रदर्शन किए जा रहे हैं कि मनीषा को न्याय मिलना चाहिए। इसके लिए भिवानी में लोगों ने धरना भी दे रखा है। 11 अगस्त को लापता हुई मनीषा का शव खेतों में मिला था। जिसे प्रारंभिक जांच में सब यही मान रहे थे कि मनीषा की बेरहमी से हत्या की गई है। इस मामले में एक सुसाइड नोट की वायरल हो रहा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)