यमुनानगर में सोम नदी उफान पर, दर्जनों गांवों की टूटी कनेक्टिविटी...सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न

Edited By Manisha rana, Updated: 18 Aug, 2025 01:31 PM

som river in yamunanagar is in spate connectivity of dozens of villages disrupt

पहाड़ों में बरसात के बाद मैदानी इलाकों में अब बारिश का असर दिख रहा है। कल सोम नदी अपने सबाब पर थी।

यमुनानगर (परवेज खान) : पहाड़ों में बरसात के बाद मैदानी इलाकों में अब बारिश का असर दिख रहा है। कल सोम नदी अपने सबाब पर थी। सोम नदी के विकराल रूप ने सैकड़ों एकड़ फसल को जलमग्न कर दिया, लेकिन उसका असर 24 घंटे बाद भी धरातल पर दिखाई दे रहा है। खेत अभी भी पानी से लबालब भरे हुए हैं। 

PunjabKesari

खेत से पानी ओवरफ्लो होने के बाद पिछले 24 घंटे से छछरौली से लेदी गांव जाने वाली सड़क से क्रॉस हो रहा है। कुछ वाहन चालक तो जान जोखिम में डालकर सड़क क्रॉस कर रहे हैं, लेकिन कुछ वाहन वापस घर लौट रहे हैं जिससे दर्जनों गांव की कनेक्टिविटी टूट गई है। बहुत से लोग जो रोजगार के लिए यमुनानगर शहर की तरफ कूच कर रहे थे, वह भी घर लौट रहे हैं। 

वहीं राहगीरों का कहना है कि सदियों से इस सड़क के यही हालात हैं, प्रशासन हर बार दावे करता है लेकिन इस इलाके के हालात नहीं बदले हैं। पानी का बहाव इतना तेज है कि 24 घंटे से चल रहे इस पानी से सड़कों में कई जगह गड्ढे बन गए हैं। वाहन चालक उन टूटे हुए गड्डों के बीच से वाहन निकाल कर आगे बढ़ रहे हैं। लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन थोड़ा सा संवेदनशील हो जाए तो यहां पर पुलिया बन जाती और सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न न होती गांव में पानी ना भरता।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!