Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Aug, 2025 03:29 PM

सोहना अस्पताल में नर्स को स्टाफ द्वारा परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। नर्स का आरोप है कि स्टाफ उन पर अभद्र कमेंट करने के साथ ही उनका पीछा करते थे।
गुड़गांव,(ब्यूरो): सोहना अस्पताल में नर्स को स्टाफ द्वारा परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। नर्स का आरोप है कि स्टाफ उन पर अभद्र कमेंट करने के साथ ही उनका पीछा करते थे। इतना ही नहीं स्टाफ का रवैया भी उनके प्रति ठीक नहीं। महिला थाना ईस्ट पुलिस ने नर्स की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सोहना अस्पताल की स्टाफ नर्स ने कहा कि अस्पताल में कार्य करने वाले जयदीप, धर्मवीर व परजीत द्वारा उन्हें काफी लंबे समय से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने शिकायत में बताया कि तीनों मिलकर उन्हें 1 जनवरी से परेशान कर रहे हैं। आरोपियों ने 30 अप्रैल तक न उनके साथ अभद्र व्यवहार किया बल्कि वह जहां भी जाती थी उनका पीछा यह आरोपी करते थे। आरोप है कि इन आरोपियों की वजह से उनका जीना तक मुहाल हो गया।
इस बारे में उन्होंने पहले इन तीनों को समझाया और परेशान न करने के लिए कहा, लेकिन यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 74, 78 के तहत केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।