Edited By Isha, Updated: 16 Jul, 2025 05:14 PM

जिला पुलिस के पीओ स्टाफ ने नकली सीआईए इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने के मामले में 23 वर्षों से फरार चल रहे घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजकुमार उर्फ बिल्लू निवासी गांव खेड़ी, जिला जींद
फतेहाबाद: जिला पुलिस के पीओ स्टाफ ने नकली सीआईए इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने के मामले में 23 वर्षों से फरार चल रहे घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजकुमार उर्फ बिल्लू निवासी गांव खेड़ी, जिला जींद को राजस्थान के नोपासर, जिला बीकानेर से पकड़ा है। आरोपी पुलिस के डर से ठिकाने बदल रहा था।
पीओ स्टाफ प्रभारी निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया कि 11 मई 2000 को राजकुमार ने गांव जांडवाला में खुद को सीआईए इंस्पेक्टर बताकर पुलिस की वर्दी पहन धोखाधड़ी करते हुए लोगों से पैसे ठगे थे। इस संबंध में थाना भट्टू कलां में 11 मई 2000 को आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा।
24 सितंबर 2002 को न्यायालय ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया था। पीओ स्टाफ की टीम ने तकनीकी सहायता और सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया है।