बाइक को ढंग से चला लो...बस इतना कहने पर मनचलों ने नाबालिग के चेहरे पर मारी शराब की बोतल

Edited By Manisha rana, Updated: 16 Jul, 2025 04:35 PM

in nuh bike riding miscreants threw a liquor bottle on the face of a minor

हरियाणा सरकार भले ही बेटियों को बचाने और तुरंत न्याय दिलाने की बात कह रहीं हो, लेकिन नूंह जिले में उक्त बातें सब विपरीत दिखाई दे रही है।

नूंह (अनिल मोहनियां) : हरियाणा सरकार भले ही बेटियों को बचाने और तुरंत न्याय दिलाने की बात कह रहीं हो, लेकिन नूंह जिले में उक्त बातें सब विपरीत दिखाई दे रही है। यहां एक बेटी के साथ मनचलों ने अमानवीय घटना को तो अंजाम दिया ही है, बल्कि पुलिस ने भी पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाए परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

युवकों  ने किशोरी के मुंह पर मारी शराब की बोतल

उक्त मामला रोजकामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत आटा-बारोटा गांव का है जहां बीती 12 जुलाई की शाम 7:45 स्कूटी पर पड़ोसी के दो छोटे बच्चे (10 व 5 साल) के साथ आटा गांव की 17 वर्षीय दिपाली सिंह पुत्री विनय सिंह 500 मीटर दूरी पर बारोटा रोड से दूध लेकर घर लौट रही थी तो बाइक पर सवार दो मनचले अपनी बाइक को स्कूटी के आगे घुमा-घुमा कर चल रहे थे। इस बात को लेकर दिपाली ने उन्हें सिर्फ इतना ही बोला कि इस बाइक को ढंग से चला लो, लेकिन उक्त दोनों युवकों को दिपाली की यह बात इतनी नागवारी लगी कि उन्होंने बाइक रोक कर हाथ में ली हुई शराब से भरी बोतल किशोरी के मुंह पर मार दी। इस हमले में किशोरी के तीन दांत टूट गए। साथ ही खून से लथपथ दिपाली छोटे बच्चों सहित स्कूटी से गिर गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक फरार हो गए। 

इसके बाद घायल अवस्था में दिपाली स्कूटी छोड़कर रोते हुए किसी तरह घर पहुंची तो खून से लथपथ बेटी की चेहरे को देख परिजन दंग रह गए और बेटी की स्थिति को देखते परिजन सोहना के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। यहां पुलिस को 112 नंबर पर वारदात की सूचना दी। वहीं दिपाली की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज नल्हड़ के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद रात को मेडिकल कॉलेज नल्हड़ पहुंचने के बाद डॉक्टरों द्वारा दिपाली के चेहरे पर 35 टांके लगाए। इस वारदात ने डी-फार्मा की पढ़ाई करने वाली पीड़िता दिपाली की ऐसी हालत कर दी कि वह कुछ बोल तक नहीं सकती साथ ही खाना तो दूर पानी तक ठीक ढंग से पी नहीं सकती।

इस मामले को रोजकामेव थाना पुलिस ने भी गंभीर नहीं लिया। पीड़िता के पिता विनय सिंह अगले दिन 13 जुलाई की सुबह रोजकामेव थाना में शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन उन्हें 14 जुलाई को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा होने की बात बोलकर 15 जुलाई को मामले पर कार्रवाई करने की बात कह कर टरका दिया। इसके बाद पीड़ित 15 जुलाई की सुबह पहुंचे तो यहां पुलिसकर्मी अनिल ने अब कोर्ट जाने और अभी टाइम नहीं है कि बात कहते हुए शाम को मामला देखने को बोला। वहीं ऐसा देखते हुए परिजनों ने थाने में हंगामा कर दिया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर तुरंत जाने को तैयार हुई। 

पीड़िता की मां नेहा ने कहा कि पुलिस ने थाने में कोई सुनवाई नहीं की। यहां हमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद मीडिया को बुलाने और थाने में धरना देने की बात बोलने पर पुलिसकर्मी तब जाकर साथ चलने को तैयार हुए। मां ने बताया कि बाइक पर सवार युवकों ने बीयर की बोतल बेटी के मुंह पर मेरी जिसकी वजह से उसके चेहरे पर 35 टांके आए हैं और तीन दांत भी टूट गए हैं। पुलिस ने मामले में कमी की है। 13 तारीख को शिकायत दी थी, आज 16 तारीख हो गई है आज मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता की मां ने कहा कि मीडिया का साथ नहीं होता तो शायद मामला भी दर्ज नहीं होता हमें मीडिया पर विश्वास है। 

पीड़ित परिवार का कहना है कि वारदात के बाद सोहना अस्पताल में बेटी ने इतना जरूर बताया कि मुंह पर बोतल मरने के बाद उनमें से एक बोला राहुल भाग रे। इसके बाद दोनों आटा गांव की ओर भाग निकले। जिनकी डिलेक्स बाइक पर एचआर 2672 कुछ नंबर लिख रहा था। डीएसपी हेडक्वार्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि बच्ची के साथ घटना हुई है बच्ची दूध के लिए गई थी बाइक पर सवार कुछ युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!