Edited By Manisha rana, Updated: 16 Jul, 2025 04:57 PM

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर बावल के आसलवास के पास दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें स्कूटी सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर बावल के आसलवास के पास दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें स्कूटी सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में आठ माह की गर्भवती महिला, उसका पति और सात वर्षीय बेटा शामिल हैं। वहीं महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की भी इस हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना न केवल एक परिवार की खुशियों को उजाड़ गई, बल्कि 12 वर्षीय एक मासूम बच्चे को माता-पिता के साये से भी वंचित कर गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के रघुबीरपुरा निवासी अमित (32) अपनी पत्नी राखी और सात वर्षीय बेटे चत्रा के साथ स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे बावल के पास पहुंचे, तभी दिल्ली की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्राला डिवाइडर कूदकर उनकी स्कूटी से आ भिड़ा। ट्राले ने तीनों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राखी आठ माह की गर्भवती थी। हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच कर रहे अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि परिजनों के दिल्ली से पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक अमित के भाई सुमित ने बताया कि वे तीन भाई हैं। अमित की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि वह स्वयं क्रिकेट कोचिंग देते हैं और उनके छोटे भाई एक फूड डिलीवरी कंपनी में कार्यरत हैं। अमित के दो बेटे थे, जिनमें से छोटा बेटे इस हादसे में मारा गया, जबकि बड़ा बेटा (12 वर्ष) दिल्ली में ही परिवार के पास था। अब वह बच्चा माता-पिता दोनों को खोकर अनाथ हो गया है। यह हादसा न केवल एक परिवार की मौत का कारण बना, बल्कि एक मासूम के जीवन में ऐसा अंधेरा छोड़ गया जिसे कोई रोशनी शायद कभी न मिटा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)