व्यापारियों के घर फायरिंग में नोनी व बाबा गैंग पर शक, विदेश में बैठक कारोबारियों को देर रहा रंगदारी की धमकियां

Edited By Isha, Updated: 16 Jul, 2025 04:01 PM

noni and baba gang suspected in firing at traders house

शहर में 14 जुलाई की रात अलग-अलग स्थानों पर दो व्यापारियों के घरों पर हुए फायरिंग में शक की सुई विदेश में बैठे लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर काला राणा के भाई नोनी राणा पर है। नोनी की ओर से कई कारोबारियों को फोन

यमुनानगर: शहर में 14 जुलाई की रात अलग-अलग स्थानों पर दो व्यापारियों के घरों पर हुए फायरिंग में शक की सुई विदेश में बैठे लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर काला राणा के भाई नोनी राणा पर है। नोनी की ओर से कई कारोबारियों को फोन पर रंगदारी व जान से मारने की धमकियों भरे कॉल व संदेश आ चुके हैं। इसके अलावा 13 दिन से फरार बाबा गैंग दो गुर्गों की ओर से गोलीकांड को अंजाम देने का भी अंदेशा है। चूंकि सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे हैं।

एक जैसे अंदाज व कुछ समय के अंतराल में दोनों वारदात हुई इसलिए अनुमान है कि एक जगह सीसीटीवी फुटेज में बिना नंबर की बाइक पर दिखे दो संदिग्धों की ओर से ही दोनों जगह फायरिंग की गई है। सरोजनी कॉलोनी फेज-1 व हरबंसपुरा में हुए फायरिंग को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों का मकसद किसी की जान लेना नहीं बल्कि अपनी दहशत फैलाना रहा। 

दोनों जगह वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब लोगों के सोने का समय होता है। दोनों स्थानों पर व्यापारी भी परिवार सहित घर के सोने की तैयारी में थे कि तभी गोलियों की तड़तड़ाहट हुई। दोनों जगह ज्यादा गोलियां हवा में चलीं है।

 

दोनों जगह गोलीकांड कर बदमाशों ने दिखाया कि उनके हौसले कितने बुलंद है। चूंकि सरोजनी कॉलोनी फेज-1 में जिस कपड़ा व्यापारी रवि के घर पर गोलियां चलाईं, वहां पहले से पुलिस सुरक्षा दी गई थी। बताया जा रहा है कि कई माह पहले रवि को धमकी मिली थी, तब उन्हें पुलिस से गनमैन मिला था। हरबंसपुरा में भी जहां गोलीकांड हुआ, वहां से 500 मीटर दूर पुलिस नाका था। तब भी बदमाश दोनों जगह गोलियां चलाकर भाग गए।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!