नहर में डूब रही भांजियों को बचाने के लिए मामा ने लगाई छलांग, तीनों की डूबने से मौत
Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jul, 2025 01:25 PM

बहादुरगढ़ के रोहद और मांडौठी के बीच से गुजर रही एनसीआर नहर में डूबने से मामा और दो भांजियों की मौत हो गई। मामा का शव बरामद कर लिया गया है जबकि भांजियों के शव की तलाश अभी जारी है।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ के रोहद और मांडौठी के बीच से गुजर रही एनसीआर नहर में डूबने से मामा और दो भांजियों की मौत हो गई। मामा का शव बरामद कर लिया गया है जबकि भांजियों के शव की तलाश अभी जारी है।
बच्चियों की तलाश जारी
दरअसल रोहद गांव में रहने वाला सुनील अपनी भांजियों रागिनी और उर्मी के साथ एनसीआर नहर पर कपड़े धोने के लिए गया था। कपड़े धोते समय उसकी भांजियों का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गई। भांजियों को बचाते हुए मामा सुनील भी नहर में कूद पड़ा और तीनों की डूबने से मौत हो गई। शाम से लेकर सुबह तक नहर में तीनों के शवों की तलाश की गई। सुबह गोताखोरों की टीम पहुंची और कुछ दूरी पर की मामा सुनील का शव बरामद कर लिया। पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार सर्च अभियान चलाए हुए हैं। ग्रामीण भी मौके पर सर्च अभियान में सहयोग कर रहे हैं। सर्च अभियान में जुटे गोताखोर हैड काॅंस्टेबल नरेन्द्र ने बताया कि बच्चियों की तलाश अभी जारी है।
ग्रामीण कृष्ण ने बताया कि नहर पर कपड़े धोते हुए पैर फिसलने से ये हादसा हुआ है। मृतक सुनील रोहद की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार को उसकी छुट्टी थी। इसलिए शाम के वक्त वो अपनी बहन की बेटियों को साथ लेकर नहर पर कपड़े धोने आया था और हादसे का शिकार हो गया। नहर किनारे तीनों की चप्पल और कपड़े भी पड़े हुए मिले है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
Related Story

हरियाणा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें कितनी रही तीव्रता

महम में धुंध के कारण हुआ भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए कई वाहन...कार सवारों की हुई मौत

Swimming Coach Dies: कार की टक्कर से तैराकी कोच की मौत, आरोपी कार चालक कार मौके पर ही छोड़कर हुआ...

बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत के मामले में FIR दर्ज होते ही हरकत में आया प्रशासन, उठाया ये...

Reels का शौक बना 2 युवकों का काल, मिली दर्दनाक मौत, लोगों ने किया था मना

दूध पिलाते समय 20 दिन की बच्ची की मौत, परिवार में मातम, नामकरण की सोच रहे थे परिजन

Jhajjar Accident: भीषण सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत, शादी समारोह से आ रहे थे वापिस

रिटायर्ड IAS का भतीजा निकला हत्यारा, जिम में एक्सरसाइज करने गए युवक को उतारा मौत के घाट

रोहतक में बड़ी गैंगवार, हिमांशु भाऊ गैंग और सन्नी रिटोली गैंग के बीच तोबड़तोड़ फायरिंग, एक मौत, 2...

Haryana Weather : घने कोहरे की चपेट में हरियाणा, IMD ने जारी किया ये Alert...लोग रहें सावधान