Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Jul, 2025 01:42 PM

प्रदेश भर में हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीईटी एग्जाम में जहां प्रशासन परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था करने में व्यस्त दिखा तो वहीं, भाजपा नेता भी परीक्षार्थियों की सेवा करने पहुंच गए। भाजपा नेता धर्मेंद्र तंवर ने सेक्टर-64 में के श्रीराम स्कूल...
गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रदेश भर में हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीईटी एग्जाम में जहां प्रशासन परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था करने में व्यस्त दिखा तो वहीं, भाजपा नेता भी परीक्षार्थियों की सेवा करने पहुंच गए। भाजपा नेता धर्मेंद्र तंवर ने सेक्टर-64 में के श्रीराम स्कूल के बाहर पहुंचे परीक्षार्थियों के लिए फलाहार के साथ ही पानी की व्यवस्था की।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
धर्मेंद्र तंवर ने कहा कि परीक्षार्थी हरियाणा के कौने-कौने से परीक्षा केंद्र तक पहुंचे हैं। ऐसे में कई परीक्षार्थी ऐसे भी हैं जो एक दिन पहले अपने घर से चले हैं और सेंटर पर पहुंचने की जल्दी में अपने साथ कुछ खाने का भी नहीं लेकर आए हैं। ऐसे में उनके लिए इंतजाम किया गया है। वहीं, परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावकों के लिए भी यह खास व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हर जिले में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के रुकने और खाने की व्यवस्था की है वहीं, उनके द्वारा अपने आसपास के परीक्षा केंद्र पर इन परीक्षार्थियों के लिए नाश्ते के तौर पर फलाहार की व्यवस्था की है।
उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली, जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी पिंटू के निर्देशानुसार की गई। इस कार्य में उनका साथ पार्षद भारती हरसाना के पति मनीष हरसाना, साथी मंडल महामंत्री प्रमोद त्यागी, विकास तंवर, पंकज खटाना की सहभागिता रही।