Edited By Manisha rana, Updated: 06 Aug, 2025 10:58 AM

हरियाणा में नए जिलों को बनाने को लेकर अपडेट सामने आई है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में नए जिलों को बनाने को लेकर अपडेट सामने आई है। नए जिलों के गठन को लेकर अभी फिलहाल ब्रेक लग गया है। राज्य के सभी जिलों, तहसीलों व कस्बों की प्रशासनिक सीमाओं में अब किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। अब 1 जनवरी 2026 से जनगणना के कार्य को अंतिम रूप दिए जाने के बाद ही किसी तरह के बदलाव होंगे। इस संबंध में वित्तायुक्त तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने अधिसूचना जारी कर दी है।
यह फैसला सुमिता मिश्रा ने जनगणना नियम- 1990 के नियम- 8 के खंड (4) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया है। सरकार ने प्रदेश में नये जिलों, उपमंडलों, तहसीलों व उप- तहसीलों के गठन को लेकर विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)