बेटे ने बाप को मरा बता गांव में की शोक सभा, तब पिता ने Video जारी कर कहा- मैं अभी जिंदा हूं...इस वजह से छिपा था

Edited By Manisha rana, Updated: 06 Aug, 2025 08:23 AM

faridabad son declared his living father as dead

हरियाणा के फरीदाबाद में बेटे ने 25 लाख रुपए के मुआवजे की चाहत में अपने जिंदा पिता की श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दी।

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के फरीदाबाद में बेटे ने 25 लाख रुपए के मुआवजे की चाहत में अपने जिंदा पिता की श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दी। बड़े-बड़े पोस्टर छपवाकर गांव में लगवाए। ढोल-बाजे के साथ नाचते हुए पूरे गांव में यात्रा निकाली, लेकिन जब जिंदा पिता ने इसका वीडियो देखा तो वह हैरान रह गया।

बताया जा रहा है कि पिता ने पहले अपने जिंदा होने की वीडियो बनाकर सरपंच को भेजी। इसके बाद मंगलवार को खुद गांव में पहुंचा और पंचायत करवाई। बेटे का बहिष्कार कर दिया गया है। पिता का आरोप है कि बेटा उसको जान से मारना चाहता है, इसलिए वह पिछले 9 महीने से घर से गायब था। अब बेटा कह रहा है- यह पिता को तलाशने का तरीका था। मामला फरीदाबाद के गांव पन्हेड़ा कला का है।

बेटा राजेंद्र देव

PunjabKesari

पढ़ें पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के पन्हेड़ा कलां गांव में 3 अगस्त को स्वामी राजेंद्र देव महाराज नाम के व्यक्ति ने अपने 79 साल के जिंदा पिता लालचंद उर्फ लूला की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसके गांव में 50 बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए गए, जिसमें श्रद्धांजलि सभा का दिन, समय और स्थान लिखा गया था। गांव के मंदिरों में रोटियां बांटी गईं। ढोल-बाजे के साथ यात्रा निकाली।

इस सभा को लेकर राजेंद्र की सफाई थी कि उसके पिता 9 महीने पहले घर से साइकिल पर गोवर्धन परिक्रमा के लिए गए थे, लेकिन वह गोवर्धन से बनारस चले गए। बनारस से वह महाकुंभ में चले गए। महाकुंभ में पहुंचने तक पिता से बात हो रही थी, लेकिन महाकुंभ में मची भगदड़ वाले दिन से बातचीत बंद हो गई। राजेंद्र ने बताया कि इसके बाद महाकुंभ जाकर पिता की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसको लगा कि पिता की भगदड़ में मौत हो गई है। इसके बाद वह महाकुंभ से वापस घर लौट आया। यहां लोगों के कहने पर उसने पिता के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी।

वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि जब राजेंद्र का पिता घर से गायब था तो वह लोगों से कहता था कि महाकुंभ में उसके पिता की मौत हो चुकी है। महाकुंभ के दौरान भगदड़ में कई लोगों की जान गई थी। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था कि जिन साधु या लोगों की जान गई है। उनके परिवारों को 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे।

पिता लालचंद

PunjabKesari

लालचंद ने कहा कि घर से जाने के बाद उसने अपना नंबर बंद कर दिया था। केवल उनके एक रिश्तेदार के पास उनका नया नंबर था। जब उस रिश्तेदार ने राजेन्द्र द्वारा की गई श्रद्धांजलि सभा का वीडियो देखा तो उसने कॉल कर उसे पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद गांव के सरपंच को फोन कर गांव में आने की सूचना दी। इसके बाद लालचंद अपने कई रिश्तेदारों के साथ गांव में पहुंचा। रविवार को राजेंद्र के द्वारा ढोल-बाजे के साथ लालचंद की यात्रा गांव में निकाली जा रही थी। 21 किलो आटे का दिया जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही थी। गांव के मंदिर पर राजेंद्र रोटिया बांट रहा था। इस दौरान राजेंद्र नाचते हुए भी दिखा। 

इस बीच सरपंच धर्मवीर ने गांव के कुछ लोगों को साथ लेकर मंदिर पर जाकर श्रद्धांजलि सभा को रुकवाया और लालचंद द्वारा जिंदा होने के जारी किए गए वीडियो को दिखाया। सरपंच ने कहा कि लालचंद अभी जिंदा है, तो उसकी श्रद्धांजलि यात्रा कैसे निकल सकती है। यात्रा को जब सरपंच ने रोक दिया तो राजेंद्र ने कहना शुरू कर दिया कि यह पिता की तलाश करने का उसका तरीका था। राजेंद्र ने कहा कि उसको पता था कि पिता को किसी रिश्तेदार ने उनके पास मौजूद एक करोड़ रुपए हड़पने के लिए किडनैप कर लिया है। इसलिए उसने श्रद्धांजलि सभा रखी, ताकि पिता को छोड़ दिया जाए।

इसके बाद लालचंद ने मंगलवार को गांव के शिव मंदिर पर इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई। जिसमें राजेंद्र को भी बुलाया गया। जिसमें फैसला हुआ कि लालचंद को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस को शिकायत दी जाएगी। पंचायत में राजेंद्र और उसके परिवार का गांव से हुक्का-पानी बंद कर बहिष्कार करने की भी घोषणा की गई। लालचंद ने अब प्रशासन से मांग की है कि उसके बेटे और बहू के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इस वजह से पिता ने छोड़ा था घर

1. लालचंद ने बताया कि राजेंद्र उसके साथ रोजाना मारपीट करता था। राजेंद्र की पत्नी उसके ऊपर गलत इल्जाम लगाती थी। घर में उसको खाना नहीं दिया जाता था। नौकरों की तरह काम कराया जाता था।

2. जान बचाने के लिए घर से भागा था पिता ने कहा कि बेटे ने उसकी ढाई एकड़ जमीन हड़प ली है। अपनी जान बचाने के लिए वह घर से भागा था। लालचंद ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा की आड़ में राजेंद्र कोई बड़ी साजिश रच रहा था।​​​

 सरपंच धर्मवीर ने बताया कि लालचंद घर से चले जाने के बाद UP के कोसी के पास एक गांव में अपने भाई चंदी के घर पर रह रहा था, लेकिन जब लालचंद ने देखा कि गांव में श्रद्धांजलि सभा निकाली जा रही है तो उसने फोन के माध्यम से उन्हें जिंदा होने की जानकारी दी और वीडियो बनाकर भेजा।

राजेंद्र कैसे बना 'स्वामी'

होटल इंडस्ट्री से साधु बनने तक का सफर राजेंद्र ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। उसने 1995 से 2000 तक दिल्ली के एक बड़े होटल में जॉब की। इसके बाद बंजारा इवेंट केटरिंग के नाम से फर्म खोली। 2010 के बाद केटरिंग छोड़ वह साधु बन गया और खुद को 'स्वामी राजेंद्र देव महाराज' कहने लगा। पिता की जमीन पर आश्रम बना लिया राजेंद्र ने पिता की ढाई एकड़ जमीन अपने नाम करवा ली और उस पर बड़ा आश्रम बनवाया। वह वहीं पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। गांव के लोग उसके आश्रम में कम ही जाते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!