Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Aug, 2025 03:20 PM

प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले BPL और अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्डधारकों को राशन डिपो पर मिलने वाले सरसों के तेल के रेट में एक माह बाद फिर बदलाव किया है।
हिसार : प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले BPL और अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्डधारकों को राशन डिपो पर मिलने वाले सरसों के तेल के रेट में एक माह बाद फिर बदलाव किया है। हिसार DFSC अमित शेखावत ने बताया कि अब प्रदेश के 43.52 गरीब परिवारों को एक लीटर सरसों का तेल 30 रुपए में और 2 लीटर पहले की तरह 100 रुपए में मिलेगा। इस संबंध में सभी जिला मुख्यालयों पर नोटिफिकेशन भेजा गया है।
बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई को ही कार्डधारकों को 2 लीटर सरसों का तेल 100 रुपए में देने के आदेश जारी किए थे। इससे पहले 40 रुपए का दो लीटर दिया जाता था। तेल के रेट एकदम से बढ़ाने का विरोध भी हुआ था। बीते 5 माह में 8.98 लाख परिवारों के नाम BPL और AAY कैटेगरी से हटाए गए हैं। मार्च में प्रदेश में 52.50 लाख गरीब परिवार थे, जो अब 43.52 लाख रह गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)