Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Aug, 2025 04:37 PM

विश्व सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय पहलवानों का चयन किया है। 20 में से 17 पहलवान हरियाणा के चुने गए
हरियाणा डेस्क : विश्व सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय पहलवानों का चयन किया है। इस चयन ट्रायल की प्रक्रिया सोमवार को लखनऊ के साई सेंटर में की गई। सेलेक्शन ग्रुप में फ्री स्टाइल में ओलिंपिक पदक विजेता अमन सहरावत, ओलिंपियन दीपक पुनिया और अंतरराष्ट्रीय पदकों की हैट्रिक लगाने वाले सुजीत कलकल मुख्य रूप से शामिल रहे। जबकि ग्रीको रोमन में अनिल मोर, सूरज और अंकित गुलिया ने ट्रायल जीता।
ओवरऑल ट्रायल में फ्री स्टाइल में हरियाणा के 10 में दिल्ली के मुकुल को छोड़कर सभी हरियाणा के पहलवान चयनित हुए। वहीं, ग्रीको रोमन में सिर्फ पंजाब के करण कंबोज और दिल्ली के सोनू को छोड़कर सभी चयनित हरियाणा के चुने हैं। चयनित पहलवान जगरेब में 13 से 21 सितंबर तक विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगे। 20 में से 17 पहलवान हरियाणा के चुने गए हैं।
ग्रीको रोमनः अनिल मोर (55 KG), सूरज (60 KG), सनी कुमार (63 KG), अनिल (67 KG), अंकित गुलिया (72 KG), अमन (77 KG), राहुल (82 KG), करण कंबोज (87 KG), नितेश (97 KG) और सोनू (130 KG)।
फ्री स्टाइलः अमन सहरावत (57 KG), उदित (61 KG), सुजीत कलकल (65 KG), रोहित (70 KG), जयदीप (74 KG), अमित (79 KG), मुकुल (86 KG), दीपक पुनिया (92 KG), विक्की (97 KG) और रजत (125 KG)।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)