Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Aug, 2025 01:11 PM

हरियाणा के गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच में तैनात दो पुलिसकर्मियों की उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिनका आज झज्जर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है।
झज्जर (दिनेश मेहरा) : हरियाणा के गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच में तैनात झज्जर जिले के निवासी दो पुलिसकर्मियों की उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुए एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। इनके अलावा 2 अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं। दोनों मृतक पुलिस कर्मचारियों का आज झज्जर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम के बाद आज अमित का झज्जर और संजय का उनके पैतृक गांव तुम्बाहेड़ी में लाया गया, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है।
छत्तीसगढ़ के लिए निकले थे कर्मचारी
बता दें गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम सरकारी गाड़ी (HR26GV-6493) में सवार होकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुई थी। टीम गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले की जांच के लिए जा रही थी। रविवार रात करीब 9:50 बजे जब इनकी गाड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उत्तर प्रदेश के जिले हमीरपुर में थाना राठ क्षेत्र में पहुंची तो एक्सीडेंट एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिसकर्मियों की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कार में 4 पुलिसकर्मी सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई गई। थोड़ी देर में एम्बुलेंस आई तो सभी घायलों को राठ के अस्पताल ले जाया गया। वहां, इंस्पेक्टर संजय कुमार और कॉन्स्टेबल अमित को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, ASI इंद्रजीत को उरई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गाड़ी चला रहे हेड कॉन्स्टेबल राजेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मृतक संजय के बारे में ये 3 बातें पता चलीं...
1998 में पुलिस में भर्ती हुए थे
गांव तुम्बाहेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि वेदप्रकाश ने बताया है कि संजय कुमार गांव के ही स्कूल में पढ़े थे। संजय को उन्होंने ही पढ़ाया था। संजय फुटबॉल के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे। उन्होंने बताया कि संजय साल 1998 में कॉन्स्टेबल के पद पर हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। मौजूदा समय में वह CIA में सब-इंस्पेक्टर थे।
पिता की मौत हो चुकी
सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि संजय कुमार के पिता करतार सिंह नहर महकमे में बेलदार थे। साल 2023 में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी। संजय के 2 भाई हैं, जिनमें से एक छोटा भाई सुनील कुमार बिजली निगम में अधिकारी है।

गुरुग्राम में रहता है संजय का परिवार
वहीं, संजय के चाचा बाला राम ने बताया है कि संजय का परिवार गुरुग्राम में ही सरकारी क्वार्टर में रहता है। वह कभी-कभी झज्जर आते हैं। संजय के 3 बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा प्रमोद वकालत की पढ़ाई कर रहा है। बीच वाला मोहित मेडिकल साइंस की कोचिंग ले रहा है, जबकि सबसे छोटा आयुष अभी नौंवी में है।
अमित का भाई बोला- अमित की 2 बेटियां
अमित 2018 में कॉन्स्टेबल की पोस्ट पर भर्ती हुए थे। उनके भाई अजीत ने बताया है कि अमित गुरुग्राम CIA में सेक्टर-40 में पोस्टेड थे। इन दोनों की एक बहन है। उसकी शादी हो चुकी है। अजीत ने बताया कि अमित भी शादीशुदा थे। उनकी दो बेटियां हैं। एक 8 साल की और एक 5 साल की है। अजीत के अनुसार, उनके पिता सब्जी की दुकान लगाते हैं। इनका परिवार झज्जर में ही रहता है। वहीं, आज मंगलवार को झज्जर में दोनों पुलिस कर्मचारियों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)