Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Aug, 2025 09:33 PM

जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) करनाल की टीम ने बिजली निगम कर्मचारी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि लेने के लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता को प्रिंस फूड डेयरी के पास बुलाया था।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) करनाल की टीम ने बिजली निगम में मीटर लगाने वाले ठेकेदार के प्राइवेट बिजली कर्मचारी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि लेने के लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता को प्रिंस फूड डेयरी के पास बुलाया था। रिश्वत की राशि लेते ही एसीबी की टीम ने प्लान के तहत उसे पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ACB को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि जींद के पटियाला चौक के पास श्याम नगर में उसके 2 मकान हैं और दोनों ही मकान उसकी पत्नी के नाम हैं। उसके पड़ोस में ही दो मकान हिसार जिले के बास निवासी जापान की पत्नी संतोष के नाम हैं। अप्रैल 2025 में उसने अपने दोनों मकानों में बिजली मीटर लगवाने के लिए अपनी पत्नी के नाम से आवेदन किया हुआ था। बिजली निगम ने उसके मकान की बजाया उसके पड़ोसी संतोष के दोनों मकानों में मीटर लगा दिया। एक महीने बाद जब बिल आया तो पता चला कि उसके दोनों मीटर पड़ोसियों के मकान में लगे हुए हैं।
मकान मालिक से मांगी 15 हजार रूपये की रिश्वत
शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद उसने बिजली निगम को शिकायत दी। बिजली निगम ने सतगुरु इलेक्ट्रिकल्स कंपनी गांव जुलानी को बिजली मीटर लगाने का ठेका दिया हुआ है। जब शिकायतकर्ता बिजली बिल ठीक करवाने के लिए सतगुरु इलेक्ट्रिकल्स कंपनी के कर्मचारी पवन से मिला तो पवन ने कहा कि बिल तो भरना पड़ेगा और दोनों मीटर उसने वहां से उखाड़ लिए। इसके बाद दोनों मीटर शिकायतकर्ता के मकान में लगाने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज
शिकायतकर्ता ने एसीबी करनाल को इसकी शिकायत दी तो टीम गठित की गई। पवन ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि लेने के लिए झांझ गेट के पास प्रिंस फूड डेयरी के पास बुला लिया। शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते ही एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया और उसके कब्जे से रिश्वत के 15 हजार रुपए बरामद कर लिए। करनाल एसीबी ने पवन सैनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)