हरियाणा में CET Exam का आज अंतिम दिन, दूसरे शिफ्ट की एंट्री शुरू, 6.73 लाख अभ्यर्थियों का एग्जाम

Edited By Manisha rana, Updated: 27 Jul, 2025 01:31 PM

first shift of cet exam paper is over in haryana

हरियाणा में CET के दूसरे दिन की पहली शिफ्ट का एग्जाम खत्म हो गया है।

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के दूसरे दिन की पहली शिफ्ट का परीक्षा समापन हो चुका है। यह परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होकर 11:45 बजे समाप्त हुई। बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि कल की दो शिफ्टों की तुलना में आज का पेपर आसान और एवरेज था। पेपर में हिसार की स्थापना से जुड़ा प्रश्न भी पूछा गया था।

दूसरी शिफ्ट का परीक्षा सवा 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शिफ्ट के परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। आज कुल लगभग 6.73 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

पहली शिफ्ट खत्म होने के बाद बाहर निकलते ही परीक्षार्थियों ने कहा कि कल हुई 2 शिफ्टों से आज का पेपर आसान था। यह पेपर एवरेज था। अब दूसरी शिफ्ट का एग्जाम सवा 3 बजे से 5 बजे तक होगा। पहले दिन सीईटी की परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से हुई। पहले दिन दोनों शिफ्टों में करीब 6 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। नकल को रोकने के लिए कई पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 

बता दें कि एग्जाम सेंटरों के बाहर चूड़ी, धागों और रबड़ के ढेर लगे हुए हैं। करनाल में एक गर्भवती महिला भी एग्जाम देने पहुंची है। फतेहाबाद के रतिया में एक महिला अभ्यर्थी के देर से पहुंचने की सूचना पर रोडवेज प्रशासन ने विशेष रूप से एक अलग से बस उपलब्ध कराई। वहीं HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने रोहतक बस स्टैंड पर पहुंचकर डायल-112 बार सेंटर के बारे में पूछकर रियलिटी चेक किया। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। 

PunjabKesari

परीक्षा से जुड़े UPDATE

दूसरी शिफ्ट की एंट्री शुरू हो गई है। ये परीक्षा सवा 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शिफ्ट के परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। आज कुल लगभग 6.73 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

दादरी से रवाना हुए परीक्षार्थी 

Charkhi Dadri : चरखी दादरी में परीक्षार्थी CET परीक्षा के दूसरे दिन रोडवेज और स्कूल बसों से रवाना होने शुरु हो गए हैं।  रोडवेज विभाग द्वारा  हेल्प डेस्क बनाये गए हैं। दादरी में पांच स्थानों से बसें चलाई गयी हैं। बस दादरी से नारनौल और महेन्दरगढ़ परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को पंहुचाएंगी। 

NUH : नूंह जिले में सीईटी परीक्षा का आज दूसरा दिन है सुबह से पलवल ,फरीदाबाद के लिए जाने वाले परीक्षार्थी के लिए बस सेवा सुचारु रूप से चल रही है। वहीं सीईटी परीक्षा के दूसरे दिन नूंह में बने परीक्षा केद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंच रहे हैं। परीक्षा केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। नूंह जिले से पलवल, फरीदाबाद जानें वाले परीक्षार्थी का कहना है कि सरकार की तरफ से उन्हें परीक्षा केंद्र पर लाने ले जानें की पूरी सुविधा दी जा रही है। वह इस सुविधा से काफी खुश हैं।

PunjabKesari

Karnal : करनाल में परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें यहां तक आने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। सरकार द्वारा फ्री बस सेवा की सुविधा का लाभ लेकर वो यहां अपने परिजनों के साथ एग्जाम देने पहुँचे है। सभी तरह की सुविधा सरकार द्वारा अच्छी की गई है। वहीं सरकार द्वारा बिना पर्ची औऱ बिना खर्ची के रोजगार देने की बात पर भी परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने खुलकर अपनी बात रखी और कहा जो भी पढ़ेगा, उसे रोजगार मिलने की उम्मीद अब जागी है।

पहले दिन के CET परीक्षा से जुड़े Update:

सोनीपत में बीते दिन पहले दिन की सीईटी परीक्षा देने जा रही परीक्षार्थी महिला की हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में महिला परीक्षार्थी का पति, बच्ची व अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसा खरखौदा में नेशनल हाईवे 334 बी पर ड्रेन नंबर 8 के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

हिसार में एक सिख युवक मिलनवीर को पुलिस ने कड़ा पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने से रोक दिया गया। पुलिस कर्मियों ने उसे कृपाण ले जाने की तो परमिशन दे दी लेकिन कड़ा उतारने को कह दिया। इसके बाद विरोध हुआ तो उसे एंट्री दे दी गई।

पंचकूला में गलत सेंटर में पहुंचे परीक्षार्थी की DCP ने मदद की। परीक्षा शुरु होने का समय 3:15 का था लेकिन प्रवेश द्वार 2:30 बजे बंद होना था और अभ्यर्थी के पास 5 से 7 मिनट ही शेष थे। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए डीसीपी ने बिना समय गंवाए अपनी एस्कॉर्ट वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे अभ्यर्थी को उसके असली परीक्षा केन्द्र तक शीघ्रता से पहुंचाएं। पुलिस की तेज कार्रवाई और मानवीय पहल के चलते छात्र समय रहते अपने सही परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गया और परीक्षा में सम्मिलित हो सका।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!