Edited By Manisha rana, Updated: 17 Jul, 2025 03:52 PM

भारतीय किसान यूनियन ने फसल बीमा कंपनी पर 150 करोड़ रुपए का घोटाला कर किसानों का हक खाने के अलावा 5 सुत्रीय मांगों को लेकर कस्बा बाढड़ा में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : भारतीय किसान यूनियन ने फसल बीमा कंपनी पर 150 करोड़ रुपए का घोटाला कर किसानों का हक खाने के अलावा 5 सुत्रीय मांगों को लेकर कस्बा बाढड़ा में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया। इस दौरान भाकियू युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद की अगुवाई में निर्णय लिया कि किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो 24 जुलाई को मुख्यमंत्री के दादरी जिला में आगमन पर विरोध किया जाएगा। साथ ही विधायक पर किसानों की मांगों के संदर्भ में साथ नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
बता दें कि भाकियू ने जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में बाढड़ा एसडीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। धरने पर राजनीतिक दलों, सामाजिक, किसान व दूसरे संगठनों से जुड़े लोगों ने शिरकत की और किसानों की मांगों को जायज बताते हुए समर्थन दिया। इस दौरान सरकार व बीमा कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया गया। धरने पर पहुंचे भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने सरकार की शह पर बीमा कंपनियों द्वारा किसानों की करोड़ों रुपए की राशि हजम करके घोटाला किया है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है और उन्हें फसलें बर्बाद होने व प्रीमीयम राशि अदा करने के बावजूद बीमा क्लेम राशि नहीं मिली है। बाढड़ा विधायक पर भी किसानों ने मदद नहीं करने का आरोप लगाया। किसान नेता हरपाल भांडवा ने कहा कि 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। धरने पर मंथन करते हुए दादरी आगमन पर सीएम का विरोध करने का निर्णय लिया है। वहीं किसानों को हक दिलाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)