Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Jul, 2025 08:53 AM

हरियाणा के चरखी दादरी जिले का एक गांव पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस चर्चा का कारण है गांव में मुस्लिम लड़के द्वारा हिंदू लड़की से कोर्ट मैरिज करना। गांव महराणा में पिछले 5 दिनों से पुलिस का पहरा है।
चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी जिले का एक गांव पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस चर्चा का कारण है गांव में मुस्लिम लड़के द्वारा हिंदू लड़की से कोर्ट मैरिज करना। गांव महराणा में पिछले 5 दिनों से पुलिस का पहरा है। गांव में किसी प्रकार का कोई विवाद न हो जाए, इसलिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
इस मामले में दोनों पक्षों की पंचायत भी बुलाई गई। जिसमें शादी करने वाले युवक-युवती ने अलग-अलग रहने के शपथ पत्र दिए हैं। फिलहाल दोनों को सेफ हाउस से परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं गांव वालों का कहना है कि वह कानूनी तौर पर पति-पत्नि है, इसलिए ज्यादा दिनों तक अलग नहीं रह पाएंगे। ग्रामीणों ने दोबार पंचायत बुलाकर सख्त फैसला लेने का विचार बना रहे हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को चौकन्ना किया गया है। बता दें कि गांव महराणा के शादिह और प्रीति ने 3 जुलाई को कोर्ट मैरिज कर ली।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)