Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Jul, 2025 05:37 PM

नगर निगम गुरुग्राम ने सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक प्रभावी और संगठित अभियान शुरू किया है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में यह अभियान न केवल कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाएगा, बल्कि नागरिकों की सहभागिता के माध्यम से स्वच्छता को एक जन...
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम ने सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक प्रभावी और संगठित अभियान शुरू किया है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में यह अभियान न केवल कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाएगा, बल्कि नागरिकों की सहभागिता के माध्यम से स्वच्छता को एक जन आंदोलन का रूप देगा। इस समूचे अभियान की निगरानी के लिए अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र कुमार को ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है, जो अभियान की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
निगमायुक्त दहिया के दिशा-निर्देशों के तहत नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित किए गए 254 गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स (जीवीपी) की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। संयुक्त आयुक्तों, कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं को प्रतिदिन सुबह अपने-अपने क्षेत्रों में इन जीवीपी का निरीक्षण करना होगा। सफाई सुनिश्चित करने के उपरांत वे प्रतिदिन सुबह 11 बजे तक अपनी रिपोर्ट निगम को प्रस्तुत करेंगे।
शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए क्विक रिस्पांस टीमें गठित
शहरवासियों की शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए जोनवार क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। ये टीमें किसी भी कचरा या गंदगी से संबंधित शिकायत मिलने पर तत्परता से कार्रवाई करेंगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी शिकायत अनदेखी न रह जाए और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अवैध डंपिंग पर होगी सख्त कार्रवाई, 24 X 7 विशेष कार्य बल तैनात
नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों, सड़कों के किनारे और ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से कचरा या मलबा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेष कार्यबल सातों दिन, 24 घंटे निगरानी करेगा। अवैध डंपिंग करते पाए जाने पर संबंधित वाहन को जब्त कर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
नागरिकों से सहयोग की अपील
नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अवैध डंपिंग करने वालों की पहचान कर निगम को सूचित करें। ऐसे मामलों की जानकारी फोटो या वीडियो के माध्यम से भेजी जा सकती है, जिसमें वाहन नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई दे। इससे निगम त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर सकेगा।
सीएंडडी वेस्ट हटाने का भी कार्य जारी
अभियान के अंतर्गत शहर में विभिन्न स्थानों पर पड़े कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन (सीएंडडी) वेस्ट को हटाने का कार्य भी किया जा रहा है। ऑटो मार्केट बसई रोड और सेक्टर-29 में पड़े मलबे को इंडो एनवायरो इंटीग्रेटेड सर्विस द्वारा एकत्र कर बसई स्थित प्लांट में भेजा जाएगा। इस बारे में निगमायुक्त द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम स्वच्छता के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और यह अभियान नागरिकों के सहयोग से एक बड़ी सफलता बनेगा। हम न केवल सफाई व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं, बल्कि अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्ती भी बरतेंगे।
नगर निगम की इस मुहिम को निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र कुमार, संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार, विशाल कुमार, डॉ. जयवीर यादव, सुमित कुमार समेत सभी अभियंताओं का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। सभी अधिकारी फील्ड में रहकर व्यक्तिगत रूप से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं।