Edited By Deeksha Gupta, Updated: 31 Aug, 2025 03:47 PM

अंबाला के पास बहने वाली टांगरी नदी में 37,000 क्यूसेक पानी आने से आसपास के इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। बीते साल 2023 की भयावह यादें एक बार फिर ताज़ा हो गई हैं।
अंबाला (अमन कपूर) : पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते अंबाला के पास बहने वाली टांगरी नदी में 37,000 क्यूसेक पानी आने से आसपास के इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। हालात यह हैं कि कई क्षेत्रों में आज भी जलभराव बरकरार है, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।
बीते साल 2023 की भयावह यादें एक बार फिर ताज़ा हो गई हैं, जब इसी तरह भारी बारिश के कारण इलाके डूब गए थे। अब दोबारा वैसा ही मंजर सामने आने से लोग नाराज़ हैं और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
प्रभु प्रेम पुरम आश्रम के निवासियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि टांगरी नदी में पानी बढ़ने से उनका इलाका फिर से जलमग्न हो गया है। लोगों का सामान पूरी तरह खराब हो गया है, घरों में खाने-पीने का सामान नहीं बचा और चारों ओर कीचड़ पसरा हुआ है। आश्रमवासियों ने टांगरी नदी को गहरा करने की मांग की है और कहा है कि यह प्राकृतिक आपदा उनके लिए केवल एक आपदा नहीं, बल्कि एक भयावह संकट बनकर आई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)