Edited By Manisha rana, Updated: 23 Jul, 2025 11:06 AM

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में पुलिस ASI ने वर्दी का रौब दिखाते हुए पिक-अप (छोटा हाथी) चालक दो भाइयों, सुमित और हिमांशु के साथ मारपीट की।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में पुलिस ASI ने वर्दी का रौब दिखाते हुए पिक-अप (छोटा हाथी) चालक दो भाइयों, सुमित और हिमांशु के साथ मारपीट की। उन्हें थाने ले जाकर कपड़े उतारकर नंगा बैठाया और अपमानित किया। पीड़ितों का कसूर केवल इतना था कि उनकी पिक-अप की मामूली टक्कर से ASI की निजी स्विफ्ट डिजायर कार की हेडलाइट टूट गई थी। पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसपी कुलदीप सिंह और डीएसपी गौरव को की, जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ASI मनजीत सिंह को निलंबित कर दिया।
सफीदों के पाजू कलां गांव निवासी सुमित और हिमांशु ने बताया कि वे पिकअप चलाने का काम करते हैं। सोमवार रात को वे पानीपत के सींक गांव से सफीदों की ओर आ रहे थे। तभी BRSK स्कूल के पास बाइक सवार ने अचानक कट मारा, जिसमें तीन लोग, जिनमें एक महिला भी सवार थी। टक्कर से बचने के लिए उन्होंने पिकअप को हल्का सा दाएं मोड़ा, जिससे उनकी गाड़ी की स्विफ्ट डिजायर कार से मामूली टक्कर हो गई। इससे कार की हेडलाइट टूट गई। इसके बाद कार से वर्दीधारी ASI मनजीत सिंह और तीन-चार अन्य सादे कपड़ों में युवक उतरे और दोनों भाइयों के साथ बुरी तरह मारपीट की। डर के मारे भाई माफी मांगते रहे, लेकिन आरोपियों ने उनकी पिकअप का आगे का शीशा भी तोड़ दिया। इसके बाद रामपुरा रोड पर एक पीसीआर गाड़ी ने उनकी पिकअप को रोक लिया और उन्हें शहर थाने ले जाया गया। वहां उनके कपड़े उतारकर नंगा बैठाया गया और फिर मारपीट की गई। पीड़ितों का मोबाइल फोन तोड़ दिया गया।
वहीं थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने उनकी गाड़ी ठीक करवाने और थाने की दीवार पर वॉलपेपर लगवाने की शर्त पर उन्हें छोड़ा। पीड़ित सिविल अस्पताल पहुंचे और मेडिको-लीगल रिपोर्ट (MLR) करवाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने शुरू में इनकार कर दिया। अगली सुबह, गांव के सरपंच की मदद से MLR दर्ज करवाई गई। इसके बाद उन्होंने डीएसपी गौरव और एसपी कुलदीप सिंह को शिकायत दी। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ASI मनजीत सिंह को निलंबित कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)