Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Jul, 2025 06:56 PM

उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को स्वीकृति मिलने के बाद अब एक और खुशखबरी है। अब राजस्थान के बाड़मेर से नई ट्रेन चलने की संभावना है, जिसके लिए रेलवे योजना बना रहा है। रेलवे बोर्ड ने इस रूट का प्रस्ताव तैयार रेल मंत्रालय को भेजा है।
कैथल : उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को स्वीकृति मिलने के बाद अब एक और खुशखबरी है। अब राजस्थान के बाड़मेर से कुरुक्षेत्र तक नई ट्रेन चलने की संभावना है, जिसके लिए रेलवे योजना बना रहा है। रेलवे बोर्ड ने इस रूट का प्रस्ताव तैयार रेल मंत्रालय को भेजा है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो यह एक साल के अंदर इस रूट पर चलने वाली यह तीसरी एक्सप्रेस ट्रेन होगी।
बता दें कि उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस की हफ्ते में 2 दिन बुधवार और शुक्रवार को चलाने का प्रस्ताव है। वहीं, बाड़मेर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का संचालन शनिवार से सोमवार के बीच शुरू किया जा सकता है।
इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है- सुपरिटेंडेंट
कैथल रेलवे स्टेशन सुपरिटेंडेंट सतीश कुमार ने बताया कि बाड़मेर से कुरुक्षेत्र तक नई ट्रेन चलाने की योजना है। इस संबंध में रेलवे के उच्च अधिकारियों की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है।आखिरी फैसला रेलवे बोर्ड और मंत्रालय द्वारा ही लिया जाएगा। इस ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्र समेत हरियाणा के कई यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)