Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Aug, 2025 03:15 PM

लोगों को एक दूसरे से जोड़ने और हर पल की जानकारी दूसरों से सांझा करने वाले सोशल मीडिया को अब अपराध का ट्रेनिंग सेंटर बना लिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग अपराध करने की न केवल तकनीक का आईडिया ले रहे हैं बल्कि सबूत मिटाने की भी जानकारी ले रहे...
गुड़गांव,(ब्यूरो): लोगों को एक दूसरे से जोड़ने और हर पल की जानकारी दूसरों से सांझा करने वाले सोशल मीडिया को अब अपराध का ट्रेनिंग सेंटर बना लिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग अपराध करने की न केवल तकनीक का आईडिया ले रहे हैं बल्कि सबूत मिटाने की भी जानकारी ले रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गुड़गांव में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां महिला ने Youtube पर पहले हत्या करने और फिर सबूत मिटाने के कई वीडियो देखें और फिर अपने ही पति की हत्या कर डाली। पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला ने पति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट करने के साथ ही प्रेमी पर रेप करने और पति को अगवा करने की धमकी देने का आरोप भी लगा दिया। मामले में जब पुलिस जांच करती हुई तह तक पहुची तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ जिसके बाद पुलिस ने महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया जिसके बाद महिला को जेल भेज दिया गया जबकि अन्य आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, करीब एक सप्ताह पहले एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत दी थी, लेकिन बाद में महिला ने अपने पड़ोसी पर रेप का आरोप लगाते हुए पति को अगवा करने की धमकी देने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर पड़ोसी रविंदर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने महिला के पति की हत्या कर शव मोहम्मदपुर में दफनाए जाने की बात का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आला अधिकारियों की मौजूदगी में शव कोबहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की माने तो आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया कि उसने अपने साथियों के साथ अपहरण के बाद वारदात को अंजाम दिया और शव दफनाने के लिए अपने चाचा से गड्ढा खुदवाया। पूरी वारदात की साजिश मृतक की पत्नी सोनी देवी ने रची थी क्योंकि आरोपी रविंदर ओर सोनी देवी के अवैध संबंध थे और उन्होंने मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो बनाया हुआ था। मोबाइल पर खेलते हुए सोनी देवी की बेटी ने यह वीडियो देख लिया और उसका भाड़ा फोड़ने वाली थी। इससे पहले सोनी देवी का पति कोई एक्शन ले पाता उससे पहले ही महिला ने रविंदर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस प्रवक्ता की माने तो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है। आरोपी सोनी देवी को अदालत ने जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।