Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Aug, 2025 08:45 PM

बजघेड़ा थाना एरिया की सोसाइटी के पास एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बजघेड़ा थाना एरिया की सोसाइटी के पास एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई। मृतक के सिर में गहरी चोट के निशान मिले हैं। जिसके चलते हत्या की आशंका जताई गई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए र्मोचरी में भिजवा दिया। पुलिस द्वारा डॉक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के अनुसार पुलिस को बजघेड़ा थाना एरिया की सोसाइटी के निकट सीवर के मेनहोल के साथ एक युवक का रक्तरंजित शव मिला। मृतक के सिर में गहरी चोट के निशान मिले हैं। जिसके चलते हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों को शव को दिखाया तो उसकी पहचान यूपी के बिजनौर निवासी 40 वर्षीय अनिल के रूप में हुई। जो अपने छोटे भाई के पास गुडग़ांव के पालम विहार में रहता था। जांच में सामने आया कि अनिल की पत्नी तीन साल पहले बच्चों को साथ लेकर चली गई थी। वह यहां अकेले रहता था। मामले में जांच अधिकारी त्रिलोक सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि घटना की सही तस्वीर सामने आ सके। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अनिल पत्नी के जाने के बाद अकेलेपन से जूझ रहा था।
बजघेड़ा थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि अनिल की मौत सिर में चोट लगने से हत्या के कारण हुई या उसकी गिरकर मौत हुई है। फिलहाल, हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है।