Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Jul, 2025 05:27 PM

कावड़ यात्रा अंतिम चरण में है। ऐसे में डाक कावड़ का गुड़गांव में आना और दूसरे जिलों व राज्यों में जाना भी जारी हो गया है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमराने की संभावना है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): कावड़ यात्रा अंतिम चरण में है। ऐसे में डाक कावड़ का गुड़गांव में आना और दूसरे जिलों व राज्यों में जाना भी जारी हो गया है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमराने की संभावना है। इसको देखते हुए आज गुड़गांव पुलिस ने दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे सहित अन्य प्रमुख रास्तों पर ड्रोन उड़ा दिया। ड्रोन के जरिए कांवड़ियों के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है। व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस अधिकारी भी सड़कों पर उतरे नजर आए। ड्रोन के माध्यम से कांवड़ लेकर आगे बढ़ रहे कांवड़ियों का रास्ता भी पुलिस साफ करवा रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन ने बताया कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए पहले से ही उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में कांवड़ियों और डाक कांवड़ियों द्वारा शिवरात्रि पर हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने-अपने धार्मिक स्थलों पर गंगाजल अर्पित किया जाता है। इस दौरान सड़कों पर वाहन चालकों, कांवड़ियों और डाक कांवड़ियों की भीड़ काफी अधिक हो जाती है। जिसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम द्वारा राजीव चौक, हीरो होंडा चौक और NH-48 पर ड्रोन की सहायता से लगातार नजर रखते हुए कांवड़ियों और डाक कांवड़ियों को सुरक्षित चौक चौराहें और सड़क मार्ग से पार कराया जा रहा है।
यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा ड्रोन की सहायता से दूर तक नजर रखकर कांवड़ियो, डाक कांवड़ियों की यात्रा और वाहनों का सफलतापूर्वक संचालन कराया जा रहा है। इसके अलावा सरहौल बॉर्डर से कापड़ीवास बार्डर तक, राजीव चौक से सोहना सड़क मार्ग और गुरुग्राम की अन्य सड़क मार्गों पर यातायात पुलिस अपना कार्य सजगता से कर रही है, ताकि कांवड़ियों और डाक कांवड़ियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।