Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Jul, 2025 08:23 PM

फर्रुखनगर एरिया के केएमपी पर झुंडसराय पटौदी रोड के पास झाड़ियों में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही फर्रुखनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
गुड़गांव, (ब्यूरो): फर्रुखनगर एरिया के केएमपी पर झुंडसराय पटौदी रोड के पास झाड़ियों में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही फर्रुखनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक झुंडसराय पटौदी रोड के पास झाड़ियों में शनिवार को एक व्यक्ति ने एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फर्रुखनगर थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक युवक करीब 30 वर्ष का बताया जा रहा है और उसके शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध माना जा रहा है, हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
जांच अधिकारी संत कुमार ने बताया कि मृत युवक की पहचान के लिए आसपास के गांवों में जानकारी जुटाई जा रही है। युवक किसी अन्य प्रदेश का लग रहा है। मृत युवक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।