गलत सेंटर पहुंचे परीक्षार्थी की DCP ने की मदद, पेपर से चंद मिनट पहले पहुंचे छात्र ने कहा- 'Thanku So Much'

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jul, 2025 07:15 PM

dcp helped the candidate who reached the wrong center

सीईटी परीक्षा को सफल करवाने को लेकर हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशों के तहत पंचकूला पुलिस भी पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के नेतृत्व में पूरी तरह से अलर्ट है।

पंचकूला (उमंग) : सीईटी परीक्षा को सफल करवाने को लेकर हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशों के तहत पंचकूला पुलिस भी पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के नेतृत्व में पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस ने न सिर्फ सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सूचारू रखा है जबकि जरुरत पड़ने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र तक भी पहुंचाया है।

इसी सतर्कता और संवेदनशीलता का एक उदाहरण आज उस समय देखने को मिला, जब CET परीक्षा में शामिल होने आया एक अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र की गलतफहमी में सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय पहुंच गया, जबकि उसका असल परीक्षा केन्द्र सेक्टर-15 के ही एक अन्य विद्यालय में था। परीक्षार्थी को यह बात तब पता चली जब वह बार-बार रोल नंबर सूची देखने के बाद भी अपना नाम नहीं खोज पाया और घबराने लगा।

ठीक उसी समय डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंची हुई थीं। परीक्षार्थी की स्थिति को समझते हुए उन्होंने तुरंत स्थिति का संज्ञान लिया। परीक्षा शुरु होने का समय 3:15 का था लेकिन प्रवेश द्वार 2:30 बजे बंद होना था और अभ्यर्थी के पास 5 से 7 मिनट ही शेष थे। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए डीसीपी ने बिना समय गंवाए अपनी एस्कॉर्ट वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे अभ्यर्थी को उसके असली परीक्षा केन्द्र तक शीघ्रता से पहुंचाएं।

पुलिस की तेज कार्रवाई और मानवीय पहल के चलते छात्र समय रहते अपने सही परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गया और परीक्षा में सम्मिलित हो सका। अभ्यर्थी ने पंचकूला पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो वह परीक्षा से वंचित रह जाता, “थैंक यू सो मच”।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!