Edited By Isha, Updated: 04 Sep, 2025 02:21 PM

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने गुरुग्राम-दिल्ली हाईवे पर भीषण ट्रैफिक जाम खड़ा कर दिया। यात्रियों को घंटों तक फंसा रहना पड़ा। इस अफरा-तफरी के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ
डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने गुरुग्राम-दिल्ली हाईवे पर भीषण ट्रैफिक जाम खड़ा कर दिया। यात्रियों को घंटों तक फंसा रहना पड़ा। इस अफरा-तफरी के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, दूसरे व्यक्ति की मदद से, स्कूटर को अपने कंधों पर उठाकर ट्रैफिक पार कर रहा है। लोग यह नजारा देखकर हैरान रह गए। इंस्टाग्राम पर वीडियो का कैप्शन लिखा गया: "गुरुग्राम के ट्रैफिक का एक ही समाधान। अब यही करना पड़ेगा।" यह वीडियो लोगों के लिए चौंकाने वाला और मनोरंजक दोनों है। भारी बारिश और जाम के बीच, स्कूटर उठाकर ट्रैफिक पार करना शायद असामान्य लेकिन सस्पेंस और मनोरंजन से भरपूर तरीका साबित हुआ।
गुरुग्राम-दिल्ली हाईवे पर यह जाम सबसे ज्यादा इस हफ्ते देखने को मिला। यात्री घंटों फंसे रहे। ऐसे में स्कूटर कंधे पर उठाकर ट्रैफिक पार करने वाला यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं—किसी ने मजाक में लिखा, "500 रुपये में एक बाइक उठाओ और दूसरी तरफ ले जाओ।" किसी ने लिखा, "भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है।" कुछ लोगों ने इसे नया बाहुबली करार दिया। कुछ ने टिप्पणियों में लिखा कि चार, छह या आठ पहिया वाहनों के मालिकों को अधिक ऊर्जा मिलनी चाहिए, ताकि वे घर पहुँच सकें। यह वीडियो न केवल मनोरंजन बना, बल्कि लोगों के लिए एक सस्पेंस और मिस्ट्री फील भी लेकर आया।