Haryana : इस Force ने पहली बार बनाई महिला कमांडो यूनिट, यहां होगी तैनाती

Edited By Isha, Updated: 04 Sep, 2025 11:05 AM

cisf women commando squad will handle security at airports and sensitive place

महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सी.आई.एस.एफ. (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) अपनी पहली महिला कमांडो टीम को मुख्य परिचालन में शामिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

चंडीगढ़: महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सी.आई.एस.एफ. (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) अपनी पहली महिला कमांडो टीम को मुख्य परिचालन में शामिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सी.आई.एस.एफ. के प्रवक्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश के बरवाहा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आर.टी.सी.) में महिला कमांडो का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। यह 8 सप्ताह का कमांडो कोर्स महिला कर्मियों को उच्च सुरक्षा वाले प्रतिष्ठानों और संयंत्रों में त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यू.आर.टी.) और विशेष कार्य बल (एस.टी.एफ.) की ड्यूटी के लिए तैयार करेगा।

 उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शारीरिक फिटनैस और हथियार प्रशिक्षण, तनाव के दौरान लाइव-फायर अभ्यास, दौड़, बाधा दौड़, रैपलिंग जैसे व्यायाम, जंगलों में जीवन रक्षा प्रशिक्षण और विपरीत परिस्थितियों में निर्णय लेने तथा टीम वर्क की क्षमता का परीक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 30 महिलाओं का पहला बैच, जो वर्तमान में विभिन्न हवाई अड्डों पर 11 अगस्त से तैनात है और 4 अक्तूबर तक प्रशिक्षण लेगा। उसके बाद 6 अक्तूबर से 29 नवम्बर तक दूसरा बैच प्रशिक्षण लेगा। शुरूआती चरण में, विभिन्न विमानन सुरक्षा समूहों (ए.एस.जी.) और संवेदनशील सी.आई.एस.एफ. इकाइयों की कम से कम 100 महिलाएं इस कार्यक्रम को पूरा करेंगी। प्रशिक्षण के बाद उन्हें मुख्य रूप से हवाई अड्डों पर और उसके बाद अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर तैनात किया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!