Edited By Isha, Updated: 03 Sep, 2025 01:08 PM

हरियाणा के फतेहाबाद 7 मिनट में गर्भवती महिल को बचाया गया। परिवार ने जैसे ही डायल-112 पर मदद मांगी तपुलिस ने तुरंत इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बाहर निकाला।
फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद 7 मिनट में गर्भवती महिल को बचाया गया। परिवार ने जैसे ही डायल-112 पर मदद मांगी तो पुलिस ने तुरंत इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बाहर निकाला।
प्रवीण कुमार और तान्या के घर सोमवार रात नवजात शिशु ने जन्म लिया था। परिवार खुशी में डूबा हुआ था, लेकिन मंगलवार सुबह हुई तेज बरसात ने सभी को संकट में डाल दिया। पानी घर में घुसने से हालात बिगड़ते गए और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित निकालना चुनौती बन गया। परिवारजन घबराकर डायल-112 की मदद लेने पर मजबूर हो गए।
डायल-112 पर सूचना मिलते ही इवीआर-230 की एसआइ विजेंद्र कुमार, एचसी प्रहलाद, एसपीओ शमशेर की टीम महज सात मिनट में मौके पर पहुंच गई। उस समय घर में करीब तीन फीट पानी भरा हुआ था। पुलिस कर्मियों ने बिना देर किए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बाहर निकाला।