Edited By Isha, Updated: 04 Sep, 2025 08:32 AM

मनीषा मौत मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के मात्र 13 दिन बाद ही सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है। बुधवार को भिवानी के रेस्ट हाउस में दिल्ली नंबर की दो गाड़ियों में सीबीआई की पांच से छह
भिवानी: मनीषा मौत मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के मात्र 13 दिन बाद ही सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है। बुधवार को भिवानी के रेस्ट हाउस में दिल्ली नंबर की दो गाड़ियों में सीबीआई की पांच से छह सदस्यीय टीम भिवानी पहुंची,जिसके बाद भिवानी सीआईए प्रथम के इंचार्ज से सीबीआई टीम ने मनीषा मौत मामले में जानकारी जुटाई।
सीबीआई की टीम ने अभी तक जिला प्रशासन व मनीषा के परिजनों से मुलाकात नहीं की है। हालांकि जांच के दौरान भिवानी के रेस्ट हाउस में ही सीबीआई के अधिकारी ठहरेंगे। सीबीआई भिवानी पुलिस से पूरे मामले की फाइल लेने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच करेंगी। सीबीआई सीन रिक्रिएट कर मनीषा की मौत की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करेगी। बीते रविवार को मनीषा के पिता संजय से फोन पर सीबीआई के अधिकारियों ने बात की थी, जिसके बाद भिवानी आकर जांच का आश्वासन दिया था।
गौर रहे कि 12 अगस्त को लोहारू पुलिस थाना में मनीषा के लापता होने की एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसके बाद 13 अगस्त की सुबह सिंघानी नहर के पास मनीषा का शव लोहारू पुलिस को बरामद हुआ था।