हरियाणा में बस यात्रियों को बड़ा झटका, इन रूटों पर बढ़ा किराया, यहां चेक करें लिस्ट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Sep, 2025 12:43 PM

big shock to bus passengers in haryana roadways fares increased on these routes

हिसार बस स्टैंड के पिछले गेट से सिरसा और चंडीगढ़ रूट की बसों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ अब यात्रियों की जेब पर वजन पड़ने वाला है। दरअसल, हिसार के कई रूटों के लिए 600 बसों का संचालन पिछले गेट से शुरू किया जाएगा। इसके कारण किराए भी बढ़ोतरी होगी।

डेस्कः हरियाणा के हिसार शहर से एक अहम खबर सामने आई है। शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन और रोडवेज विभाग ने मिलकर नई पहल की है। अब हिसार बस स्टैंड के पिछले गेट से सिरसा और चंडीगढ़ रूट की बसों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ अब यात्रियों की जेब पर वजन पड़ने वाला है। दरअसल, हिसार के कई रूटों के लिए 600 बसों का संचालन पिछले गेट से शुरू किया जाएगा। इसके कारण किराए भी बढ़ोतरी होगी। 

दो चरणों में लागू होगी योजना

रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल के अनुसार, ''पहले चरण में करीब 600 बसों का संचालन पिछले गेट से शुरू किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में 600 और बसें इसी रास्ते से चलेंगी। दूसरे फेज में दिल्ली, पानीपत और जींद रूट की बसें भी पिछले गेट से चलाई जाएंगी। इस व्यवस्था से शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव कम होगा और जाम की समस्या में काफी हद तक राहत मिलेगी।

ये रही किराए की लिस्ट

हिसार से सिरसा- पहले 105 थे, अब 110 रुपये देने पड़ेंगे। 

हिसार से सिरसा- पहले 315 थे, अब 325 रुपये देने पड़ेंगे। (AC BUS)

हिसार से उकलाना - पहले 60 थे, अब 65 रुपये देने पड़ेंगे। 

हिसार से फतेहाबाद- पहले 50 थे, अब 55 रुपये देने पडे़ंगे।  

हिसार से अग्रोहा - पहले 25 थे, अब 30 रुपये देने पड़ेंगे। 

हिसार से बरवाला- पहले 45 थे, अब 50 रुपये देने पड़ेंगे।  

हिसार से आदमपुर- पहले 45 थे, अब 50 रुपये देने पड़ेंगे।  

लंबा रास्ता, थोड़ा बढ़ा किराया

रूट बदलने से सिरसा रूट लगभग 4 किलोमीटर और चंडीगढ़ रूट करीब 6 किलोमीटर लंबा हो गया है। इसके चलते इन रूटों पर किराए में कुछ बढ़ोतरी की गई है।

इन रूटों पर भी होगा संचालन

सिरसा, चंडीगढ़, शिमला, पॉटा साहिब, गंगानगर, बठिंडा, हनुमानगढ़, डबवाली, फतेहाबाद, अनूपगढ़, बालसमंद, भादरा, खारिया, डोबी, सरसाना, बासड़ा, बुड़ाक, बगला, काबरेल और आदमपुर जैसे रूट शामिल हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!