Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Sep, 2025 01:19 PM

मनीषा की मौत के मामले में आखिरकार सीबीआई की टीम जांच करने भिवानी पहुंच गई है। इस मामले की अभी तक की जांच रिपोर्ट लोहारू पुलिस CBI को सौंपेगी।
डेस्कः हरियाणा का बहुचर्चित केस लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में आखिरकार सीबीआई की टीम जांच करने भिवानी पहुंच गई है। इस मामले की अभी तक की जांच रिपोर्ट लोहारू पुलिस CBI को सौंपेगी। सीबीआई की टीम पिछले 4 दिनों मनीषा के परिजनों के संपर्क में थी और सीबीआई ने मनीषा के पिता संजय को 2 बार फोन करके कहा था कि हम जल्द पहुंच रहे हैं।
बता दें 11 अगस्त को मनीषा घर से निकली थी। 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मनीषा का शव मिला था। परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या हुई है। हालांकि पुलिस ने 18 अगस्त को एक सुसाइड नोट दिखाकर इसे आत्महत्या बताया था। परिजन इससे संतुष्ट नहीं थे। इसके चलते परिजनों और ग्रामीणों ने सीबीआई जांच की मांग की थी।
परिजनों की मांग पर 26 अगस्त को मनीषा का केस पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद आज सीबीआई की टीम भिवानी पहुंची है। इससे पहले बीते दिन यानी 2 सितंबर को परिवार के लोग चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर CM नायब सिंह सैनी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वस्त किया कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होगी। उन्होंने बताया कि मामला CBI को सौंप दिया गया है और एक विशेष अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, "मनीषा हमारी बेटी थी, उसे न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।"
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)