Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Sep, 2025 07:12 PM

गुड़गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुड़गांव पुलिस ने एक किशोरी के शव को अंतिम संस्कार से पहले ही अर्थी से उतार लिया और कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पटौदी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुड़गांव पुलिस ने एक किशोरी के शव को अंतिम संस्कार से पहले ही अर्थी से उतार लिया और कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पटौदी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को सूचना मिली थी कि पटौदी चौकी एरिया में एक 15 साल की किशोरी ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। जब गुड़गांव पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची तो परिजन किशोरी के शव को दफनाने के लिए ले जा रहे थे। इस पर पुलिस ने मौके पर ही अर्थी को रोक लिया और शव को कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्मबीर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया कि मूल रूप से पंजाब की रहने वाली 15 साल की किशोरी अपने परिवार के साथ शिव विहार एरिया में किराए पर रहती थी। किशोरी की मां सेक्टर-37 की एक कंपनी में नौकरी करती है जबकि उसके पिता कोई काम नहीं करते। किशोरी अक्सर अपनी बहन के साथ घर पर ही रहती थी। सब इंस्पेक्टर धर्मबीर ने बताया कि एक युवक ने फोन कर बताया कि एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। परिजन उसे दफनाने के लिए ले जा रहे हैं। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो मां ने पुलिस को बताया कि कल वह ड्यूटी पर गई थी।
पिता घर से बाहर थे और उनकी 15 साल की बेटी अपनी बहन के साथ घर पर थी। रात को जब वह ड्यूटी से लौटी तो उनकी बेटी ने पेट में दर्द होने के साथ ही उल्टी होने की शिकायत दी जिस पर वह मेडिकल स्टोर से उसे दवा दिला लाई, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। आज सुबह उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।