Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Sep, 2025 12:14 PM
मोरनी हिल्स के छामला गांव के पास स्थित घग्गर नदी उफान पर आ गई है, जिससे पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। इससे ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह से बाधित हो गया है।
पंचकूला (उमंग) : मोरनी हिल्स में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते हालात गंभीर होते जा रहे हैं। छामला गांव के पास स्थित घग्गर नदी उफान पर आ गई है, जिससे पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। इससे ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह से बाधित हो गया है।
इसी बीच स्थिति तब और विकट हो गई जब खडूनी गांव के लिए बनाई गई लगभग एक करोड़ रुपये की लागत वाली पुलिया भी तेज बहाव में बह गई। यह पुल एक निजी कंपनी द्वारा तैयार किया गया था। पुल बह जाने से खडूनी गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह टूट गया है, और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात में ऐसी ही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता। लोगों ने प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू करने और मजबूत एवं टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने की मांग की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)